जोधपुर.
लोहावट थानान्तर्गत सामराऊ गांव में फायरिंग व मारपीट में साले का पांव फ्रैक्चर होने पर मदद करने से गुस्साए दो जनों ने एक व्यक्ति को मोबाइल पर पहले धमकाया और चेतावनी देकर सोमवार सुबह लालसागर के दिलीप नगर स्थित मकान में गोली चला दी। गनीमत रही कि मकान मालिक के समय पर खिड़की बंद करने से गोली जाली में लगी। मण्डोर थाना पुलिस ने दोनों हमलावरों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की।
सहायक पुलिस आयुक्त (मण्डोर) राजेन्द्र प्रसाद दिवाकर के अनुसार मूलत: लोहावट थानान्तर्गत भीमसागर हाल दिलीप नगर निवासी बीरमाराम पुत्र हरचंदराम बिश्नोई के घर के बाहर सुबह साढ़े नौ बजे मोटरसाइकिल सवार दो युवक आए। नेकर पहने एक युवक ने जेब से हथियार निकाला और बीरमाराम पर गोली चला दी। गनीमत रही कि उसने बीरमाराम ने दरवाजा बंद कर लिया और गोली खिड़की की लोहे की जाली पर लग गई। बाद में दोनों हमलावर मोटरसाइकिल पर भाग निकले।
बीरमाराम की तरफ से मूलत: विष्णु की ढाणी हाल पहाडग़ंज निवासी रिछपाल ढाका व महिपाल खींचड़ के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया। बीरमाराम के खिलाफ आम्र्स एक्ट सहित अन्य धाराओं में ११ मामलों में चालान पेश हो चुका है। आखलिया चौराहे के पास उस पर फायरिंग भी की गई थी।
नाकाबंदी की तो भाग नहीं सके, पकड़ में आए
हमलावरों के फायर करते ही बीरमाराम ने पुलिस को सूचना दी। मोटरसाइकिल सवार दोनों युवकों को पकडऩे के लिए नाकाबंदी कराई गई। इसके चलते दोनों युवक भाग नहीं पाए। पुलिस ने मण्डोर व आस-पास के क्षेत्र में सघन तलाशी ली और दोपहर में दोनों युवकों को पकड़ लिया। वारदात में शामिल होने के संबंध में दोनों की जांच की जा रही है।