19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर

कार्रवाई में लापरवाही पर थानाधिकारी निलम्बित, तीसरे दिन बोर्ड से पोस्टमार्टम

- पड़ोसी खेत मालिक से झगड़े में बीच-बचाव करने पर ग्रामीण की हत्या प्रकरण- सरकारी नौकरी व मुआवजा संबंधी प्रस्ताव मुख्य सचिव को भेजा

Google source verification

जोधपुर।
बालोतरा जिले के कल्याणपुर थानान्तर्गत नेवरी गांव में ग्रामीण की हत्या के मामले में मण्डली थानाधिकारी कमलेश कुमार को शुक्रवार को निलम्बित कर दिया गया। सरकारी नौकरी व मुआवजे का प्रस्ताव मुख्य सचिव को भेजने के बाद तीन दिन से चल रहा गतिरोध दूर हुआ और देर शाम मथुरादास माथुर अस्पताल की मोर्चरी में बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया जा सका। ग्रामीण की लाठियों से पीटकर हत्या की गई थी। केन्द्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए। (Mandali SHO suspend)
पुलिस अधीक्षक (बालोतरा) हरिशंकर ने बताया कि प्रकरण में मण्डली थानाधिकारी उप निरीक्षक कमलेश कुमार को निलम्बित कर जांच के आदेश दिए गए हैं। हत्याकाण्ड में फिलहाल पांच आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। पूछताछ के बाद इनके खिलाफ अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर मण्डली थानान्तर्गत मोहनपुरा गांव निवासी ओमाराम उर्फ ओमप्रकाश पुत्र मूलाराम जाट का शव परिजन को सौंप दिया गया।
हत्या की आशंका जताई थी, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की
केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी (Minister Kailash Choudhary) सुबह मोर्चरी पहुंचे और धरने में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि मृतक थाने में एफआइआर दर्ज कराने गया था।जान का खतरा होने का अंदेशा जताया था, लेकिन एफआइआर दर्ज कर कार्रवाई करने की बजाय पीडि़त को थाने से निकाल दिया गया था। फिर उसकी हत्या कर दी गई थी। आरोपी पक्ष अभी भी सोशल मीडिया के मार्फत धमकियां दे रहे हैं।
नौकरी व मुआवजे का प्रस्ताव सीएस को भेजा
परिजन व जाट समाज के लोगों ने मण्डली थानाधिकारी के निलम्बन, मृतक के दो आश्रित को सरकारी नौकरी, एक करोड़ रुपए मुआवजा, सभी आरोपियों की गिरफ्तारी व मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम की मांग की थी। वार्ता के बाद थानाधिकारी को निलम्बित कर दिया गया। नौकरी व मुआवजे संबंधी प्रस्ताव बनाकर राज्य की मुख्य सचिव को भेजा गया है। आरोपियों की ज्ल्द गिरफ्तारी का भरोसा दिलाया गया। तब देर शाम गतिरोध समाप्त हो पाया। बोर्ड से मृतक का पोस्टमार्टम किया गया। अंधेरा होने से शव मोर्चरी में रखा गया है। परिजन संभवत: शनिवार तड़के शव गांव ले जाएंगे, जहां अंतिम संस्कार किया जाएगा।