जोधपुर एयरपोर्ट थानान्तर्गत बग्गी खाना रोड पर नेहरू कॉलोनी में 22 दिन के भांजे का मुंह-गला दबाकर (Infant Murder)और फर्श पर पटक-पटककर हत्या करने की आरोपी चारों मौसियों (Maternal Aunt)को अदालत ने रविवार को रिमाण्ड पर भेज दिया। मौसियां पूछताछ में तंत्र-मंत्र की आड़ लेकर पुलिस का सहयोग नहीं कर रही हैं। इनका कहना है कि उन्हें भूत लग गया था। उन्होंने भांजे को नहीं मारा। शैतान ने उसे मारा। हालांकि पुलिस इसे जांच में जानबूझकर असहयोग करना मान रही है