12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर

युवक ने जीएलआर में कूदकर की आत्महत्या, जानिए पुरा मामला

लोहावट क्षेत्र के नयाबेरा मूंजासर गांव का मामला

Google source verification

लोहावट थाना क्षेत्र के नयाबेरा मूंजासर में भीलो की ढाणी में स्कूल के पास बने जीएलआर में गुरुवार अलसुबह एक युवक मानसिक अवसाद के चलते कूदकर जान दे दी। घटना की जानकारी पर लोहावट पुलिस मोके पर पहुंची तथा शव को जीएलआर से बाहर निकाला गया। इस दौरान ग्रामीणों की भी मोके पर भीड लग गई। लोहावट पुलिस थाना के हैड कांस्टेबल गोपिकिशनसिंह राजपुरोहित ने बताया कि प्रकाश पुत्र मोहनराम भील निवासी भीमसागर नयाबेरा मूंजासर अलसुबह करीब 4 बजे घर से निकल कर भीलो की ढाणी में स्कूल के पास स्थित जीएलआर में कूदकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर मोके पर पहुंचे तथा शव को जीएलआर से बाहर निकाला गया। बाद में शव को लोहावट स्थित राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया। जहां पर शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव उसके परिजनों को सुपुर्द किया गया। पुलिस ने बताया कि मृतक युवक का मानसिक अवसाद के चलते पूर्व में इलाज चल रहा था। वही पुलिस ने मृतक के भाई किसनाराम की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया।