23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर

Gas tanker overturned : गैस से भरा टैंकर पलटा, ड़कम्प मचा

- गनीमत रही जनहानि टली, ग्रामीणों ने राहत की सांस ली

Google source verification

जोधपुर।
जिले में देचू (Dechu) के पास जैसलमेर रोड (Jaiselmer mega highway) स्थित मेगा हाइवे (Mega Highway) पर मंगलवार रात गैस से भरा एक टैंकर (A tanker turned over who full of gas) पलट गया। जिससे वहां हड़कम्प मच गया। दमकलों ने पानी का छिड़काव किया और क्रेन की मदद से टैंकर सकुशल सीधा कराने पर सभी ने राहत की सांस ली।
दरअसल, गैस से भरा एक टैंकर मंगलवार मध्यरात्रि मेगा हाइवे होते हुए बीकानेर की तरफ जा रहा था। देचू बाजार से कुछ दूर जैसलमेर हाइवे पर अचानक चालक ने नियंत्रण खो दिया और टैंकर पलट गया। टैंकर सड़क से नीचे जा उतरा और सभी टायर आसमान की तरफ हो गए।
जिससे आस-पास के क्षेत्र में गैस रिसाव की आशंका होने लगी। आबादी पास ही होने से हड़कम्प मच गया। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। बुधवार सुबह इण्डियन ऑयल कॉरपोरेशन की दमकल मौके पर पहुंची। कम्पनी के अधिकारी भी मौके पर आए और मामले की जानकारी ली। बाद में क्रेन बुलाकर टैंकर सकुशल सीधा कराया जा सका।