विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया वर्चुअल संवाद
जोधपुर. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को राजस्थान में 17 हजार करोड़ रुपए लागत की विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया और प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों के लाभार्थियों को संबोधित करते हुए विकसित भारत के संकल्प को साकार रूप देने के कृत संकल्प होकर कार्य करने का आह्वान किया।
प्रदेश सरकार की ओर से जयपुर में आयोजित लोकार्पण एवं शिलान्यास के राज्यस्तरीय समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नई दिल्ली से वर्चुअली जुड़कर रिमोट का बटन दबाकर लोकार्पण और शिलान्यास किए। इसमें मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा सहित जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं लाभार्थियों ने हिस्सा लिया। प्रदेशस्तरीय समारोह के उपलक्ष्य में लूणी विधान सभा के झंवर तहसील परिसर में संसदीय कार्य विभाग, विधि एवं विधिक कार्य मंत्री जोगाराम पटेल के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ।