25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर

video देखिए : एक हाथ से भी बजती है ताली

जोधपुर ( jodhpur news ). लोग अक्सर कहते हैं कि एक हाथ से ताली नहीं बजती। इस बात को जोधपुर के एक युवा तन्मय माथुर ( Tanmay mathur ) ने गलत साबित कर दिखाया है। वे न सिर्फ एक हाथ से ताली बजाते हैं ( Clapping with one hand ) , बल्कि उन्होंने इसका रिकॉर्ड भी कायम किया है ( latest nri news in hindi )। पत्रिका ( patrika news patrika news ) ने उनसे बात ( interview ) की। देखें वीडियो ( video ) :            

Google source verification

जोधपुर

image

MI Zahir

Feb 07, 2020

एम आई जाहिर / जोधपुर ( jodhpur news ). एक हाथ से ताली बजा कर राजस्थान बुक ऑफ रिकार्ड ( Rajasthan Book of Records ) में नाम दर्ज करवाने वाले यूथ इंजीनियर तन्मय माथुर ( Tanmay mathur ) अपना ही रिकॉर्ड तोडऩा चाहते हैं। उन्होंने पत्रिका से एक मुलाकात में यह बात कही। एक हाथ से ताली बजाने ( Clapping with one hand ) पर तन्मय माथुर ( Tanmay mathur ) का नाम हाल ही में राजस्थान बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज किया गया है ( latest nri news in hindi )। पत्रिका ( patrika news patrika news ) ने उनसे बात ( interview ) की। देखें वीडियो ( video ) :

उन्हें इसके लिए उत्कृष्टता अवार्ड भी प्रदान किया गया। सरदारपुरा निवासी अरुणकुमार माथुर व विजयलक्ष्मी माथुर के पुत्र तन्मय ने कहा कि मैं और अधिक प्रैक्टिस कर रहा हूं और मुझे उम्मीद है कि मेरी मेहनत और रंग लाएगी। पत्रिका संवाददाता ने जब उनसे एक हाथ से ताली बजा कर दिखाने के लिए कहा तो उन्होंने एक हाथ से ताली बजाई।

तन्मय ने बताया कि जब वे दसवीं कक्षा में थे तो दोस्तों के साथ मस्ती- मस्ती में पहली बार एक हाथ से ताली बजाई थी। तब पता चला कि मुझमें यह अनूठा हुनर भी है। जब दोस्तों को यह पता चला और खेल और मस्ती में वे एक हाथ से ताली बजाने लगे, लेकिन इस बार उन्होंने अपने इस हुनर को मंच तक ले जाने का प्रयास किया और राजस्थान बुक ऑफ रिकॉर्ड की ओर से होने वाले काम्पिटिशन में हिस्सा लिया और एक हाथ से ताली बजाई और फिर साउंड के साथ भी बजाई। इस तरह गीतों के साथ भी ताली से रिद्म देने पर जजेज ने उन्हें उत्कृष्टता अवार्ड देते हुए उनका नाम रिकॉर्ड बुक में दर्ज कर लिया।