6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर

World Bicycle Day Special : साइकिल पर योगा करते हैं जोधपुर के खिवराज गुर्जर, देखें Video…

World Bicycle Day Special : विश्व साइकिल दिवस विशेष ये दादा जी जमीन पर नहीं बल्कि साइकिल पर करते हैं योगा

Google source verification

World Bicycle Day Special : जेके भाटी/जोधपुर. देश-विदेश में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा। जिसकी तैयारी अभी से सभी जगह शुरू हो गई है। आम तौर पर व्यक्ति चाहे बूढ़ा हो या जवान सभी चटाई पर बैठकर योगा करते है, लेकिन जोधपुर में एक ऐसे दादा जी यानी शख्स है जो 74 वर्ष की उम्र में भी जमीन पर नहीं बल्कि साइकिल पर योगा करते है।

साइक्लिस्ट खिवराज गुर्जर को जब योगा का शौक चढ़ा तो उन्होंने दोनों को मिक्स करके दुनिया के सामने साइकिल योगा का एक अलग टाइप बना दिया। गुर्जर ने अब तक 11 वर्ल्ड रिकॉर्ड व 10 लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड के खिताब अपने नाम दर्ज करवाए है। World Bicycle Day विश्व साइकिल दिवस की पूर्व संध्या पर टेबल पर साइकिल रखकर योग का प्रदर्शन कर रहे खिवराज गुर्जर ने बताया कि 12 किलो वजन वाली इस बीएमएक्स साइकिल की खास बात यह है कि इसका हैंडल 90 डिग्री तक घूम जाता है। वे साइकिल के टायरों की हवा भी अपने हिसाब से रखते हैं, जिससे साइकिल का बैलेंस बना रहे। फोटो- जेके भाटी