कानपुर। घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र के परास गांच स्थित एक प्राथमिक विधालय में प्रेमी-प्रेमिका के शव मिलने से हड़कंप मच गया। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों की शिनाख्त कर उनके परिजनों को जानकारी देकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। वहीं ग्रामीण इसे ऑनर किलिंग मान रहे हैं तो पुलिस मौके से मिले सल्फास और सुसाइड नोट के आधार पर सुसाइड बता रही है। जबकि युगल के परिजन एक-दूसरे पर हत्या का आरोप लगा पुलिस को तहरीर सौंपी है।
दोनों के पड़े मिले शव
परास गांव निवासी आजाद का पड़ोस की कंचन से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। जब युवती के घरवालों की इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने उसके घर से बाहर आने-जाने पर रोक लगा दी और युवक के परिजनों से शिकायत की। बंदिशें होने के कारण प्रेमी युगल दो माह पहले घर से भागकर कहीं रह रहे थे। बुधवार को प्राथमिक विधालय में जब बच्चे पहुचे तो एक कमरे में दो शव पड़े देख वह चिल्ला पड़े। कुछ ही देर में पूरे गांव में शव मिलने की जानकारी आग फैल गयी। कुछ देर के बाद आजाद के परिजनों के साथ पुलिस भी मौके पर आ गई और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पहले से शादीशुदा था आजाद
युवती के पिता के मुताबिक शब्बीर मियां का पुत्र आजाद अपराधी किस्म का था। उसकी शादी हो चुकी थी और पत्नी घर पर रहती है। कई साल पहले किशोरी से छेड़छाड़ में उसपर मुकदमा दर्ज हुआ था। मुकदमे की सुनवाई के बाद न्यायालय ने उसे चार साल कैद की सजा सुनाई थी। इसपर पुलिस ने उसे जेल भेज दिया था, परिजनों ने उच्च न्यायालय में अपील दाखिल की थी। इसके बाद उसे तीन माह पहले जेल से रिहाई मिल गई थी। जेल से बाहर आने के बाद आजाद हमारी बेटी से मिलने जुलने लगा। हमनें उसे मना किया तो जान से मारने की धमकी दी। दो माह पहले आजाद बेटी को लेकर कहीं चला गया था।
पुलिस ने दर्ज किया था मुकदमा
युवती के पिता ने उसपर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाकर पुलिस को तहरीर दी थी। मामला प्रेम प्रसंग और युवती के बालिग होने के चलते कोई कार्रवाई नहीं हो सकी थी। इसके बाद युवती के पिता ने अपनी दूसरी पुत्री की ओर से छेड़छाड़ की शिकायत कराई थी। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा था लेकिन कोर्ट में प्रेमिका द्वारा उसके पक्ष में बयान दिए जाने पर उसे छोड़ दिया गया था। युवती को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया था। जेल से छूटने के करीब पंद्रह दिन बाद आजाद गांव आया था और फिर प्रेमिका को लेकर कहीं भाग निकला था।
भाई ने लगाया हत्या का आरोप
मृतक के भाई उस्मान ने आरोप लगाते हुए बताया कि उसके भाई ने सुसाइड नहीं कि, बल्कि उसकी हत्या की गई है। बताया कि आजाद शहर के नौबस्ता थाना क्षेत्र के मछरिया इलाके में युवती के साथ रह रहा था। दोनों गांव कब और कैसे आए, उसे इसकी जानकारी नही है। एसपी ग्रामीण प्रदुम्मन सिंह के मुताबिक घटनास्थल पर सल्फास की गोलियां मिली हैं। इससे पहले भी लड़की के अपने घर से भाग जाने का मुकदमा दर्ज हुआ था। जिसमें पुलिस ने लड़की को बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया था। लड़की ने लड़के के पक्ष में बयान दिया था, जिससे आगे की कार्रवाई नहीं की गयी थी। दोनों के शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। रिपोर्ट में जो तथ्य सामने निकलकर आएंगे उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।