कानपुर. शुक्रवार सुबह एनकाउंटर में मारे गए कुख्यात आरोपी विकास दुबे की मौत की खबर मिलते ही राजधानी के कृष्णानगर के इंद्रलोक कॉलोनी स्थित घर में रहने वालीं उसकी मां सरला ने खुद को घर में बंद कर लिया। मां के साथ भाई दीप प्रकाश की पत्नी अंजलि भी ने भी खुद को घर में बंद कर लिया। सवालों के घेरे से बचने के लिए दोनों ने पुलिस और मीडिया से दूरी बना ली। मकान के बाहर पुलिस और मीडिया का जमावड़ा लगा है।
विकास की पत्नी, नौकर और बेटा गिरफ्तार
कृष्णानगर के इंद्रलोक कॉलोनी स्थित विकास दुबे के मकान के पास से उसकी पत्नी रिचा बेटे संग पकड़ी गई। डायल 112 पर स्थानीय लोगों ने विचार और उनके बेटे को देखकर फोन किया था, इस बीच एसटीएफ की टीम भी वहां पहुंच गई। कृष्णा नगर पुलिस की मदद से रिचा को गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले कृष्णा नगर पुलिस ने विकास के नौकर महेश को गिरफ्तार कर एसटीएफ के हवाले कर दिया।
मुठभेड़ में मारा गया विकास दुबे
बता दें कि कानपुर के चौबेपुर में घटना को अंजाम देकर फरार विकास पहले दिल्ली-एनसीआर पहुंचा था लेकिन पुलिस की जबरदस्त दबिश के बाद फिर वह मध्यप्रदेश के उज्जैन जिला पहुंचा, जहां उसे महाकाल मंदिर के बाहर एमपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।आरोपी गैंगस्टर विकास दुबे को मंगलवार को दिल्ली से सटे हरियाणा के फरीदाबाद में एक होटल में देखा गया था। लेकिन जब पुलिस वहां छापा मारने पहुंची तो वह वहां से निकल चुका था।
इसके बाद उज्जैन में उसके होने की खबर पर पुलिस ने उसे वहां से गिरफ्तार किया और शुक्रवार सुबह वह उसे लेकर कानपुर आ रही थी। इस बीच एसटीएफ की गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया, जिसका फायदा उठाकर विकास दुबे ने भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस की फायरिंग में मारा गया।