11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

करौली

कैलादेवी के दर्शनों को जा रहा था बयाना निवासी परिवार, रास्ते में कार-जीप में भिड़ंत में14 यात्री घायल, 6 जनों को किया जयपुर रैफर

हिण्डौनसिटी. बयाना मार्ग पर सूरौठ कस्बे के पास शुक्रवार अल सुबह यत्रियों से भरी ट्रेवलर जीप व लग्जरी कार में भिड़ंत हो गई। तेज रफ्तार में टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहनों के आगे के हिस्से के परखच्चे उड़ गए। दुर्घटना में बयाना निवासी एक परिवार के 13 जने व गांव नीमरीपुरा निवासी कार चालक घायल हो गया। जिला चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद 6 जनों को गंभीरावस्था में जयपुर रैफर किया गया है। सूरौठ थाना पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है।

Google source verification

हिण्डौनसिटी. बयाना मार्ग पर सूरौठ कस्बे के पास शुक्रवार अल सुबह यत्रियों से भरी ट्रेवलर जीप व लग्जरी कार में भिड़ंत हो गई। तेज रफ्तार में टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहनों के आगे के हिस्से के परखच्चे उड़ गए। दुर्घटना में बयाना निवासी एक परिवार के 13 जने व गांव नीमरीपुरा निवासी कार चालक घायल हो गया। जिला चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद 6 जनों को गंभीरावस्था में जयपुर रैफर किया गया है। सूरौठ थाना पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है।
बयाना के भीतरबाड़ी मोहल्ला निवासी कृष्णदत्त शर्मा ने बताया कि शुक्रवार सुबह वह अपने परिवार के 15-16 जनों के साथ टे्रवलर जीप से कैलादेवी के दर्शनों को रवाना हुए थे। सूरौठ कस्बे से पहले नेहरू पब्लिक स्कूल के पास हिण्डौन की ओर से तेज रफ्तार में लहरते हुए आई कार से भिडं़त हो गई। टक्कर के धमाके और धक्के से एक पल के लिए सभी आंखें मुंद गई ओर घायल हो लहूलुहान हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची सूरौठ थाना पुलिस ने घायलों को लोगों की मदद से बाहर निकाला और थाने की गाडी से हिण्डौन जिला स्तरीय चिकित्सालय पहुंचाया। इस दौरान एम्बुलेंस 108 भी पहुंच गई। दुर्घटना का पता लगते ही किशनदत्त के हिण्डौन में रह रहे छोटे भाई न्यायिककर्मी विष्णुदत्त व उसके साथी चिकित्सालय पहुुंंचे और घायलों को संभाला। दुर्घटना में एक दर्जन से अधिक लोगों के घायल होने पर प्रमुख चिकित्सा अधिकारी पुष्पेंद्र कुमार गुप्ता भी इमरजेंसी यूनिट में आ गए और निगरानी में प्राथमिक उपाचार कराया। चिकित्सालय सूत्रों के अनुसार दुर्घटना में घायल बयाना निवासी कुनाल, कार्तिक, मनोज, बविता, राजेंद्र, बबलू व लक्ष्मी का एमओटी में प्राथमिक उपचार किया गया। जिन्हें उपचार के बाद छुट्टी देदी गई।

ये घायल किए रैफर
चिकित्सालय सूत्रों के अनुसार बयाना निवासी कृष्णदत्त शर्मा, उनकी पत्नी कमलेश, रेवतीलाल, उनका पुत्र दिनेश, शिवानी देवी व कार चालक नीमरी पुरा निवासी धीरज गुर्जर को जयपुर रैफर किया गया।

बयाना जा रहा था आरपीएफ जवान
नीमरी पुुरा निवासी बबलेश गुर्जर ने बताया कि दुर्घटना में घायल कार चालक धीरज गुर्जर मुंबई में आरपीएफ में कार्यरत हैं। वो किसी काम अलसुबह बयाना की तरफ जा रहा था। दुर्घटना की सूचना मिलने पर वे हिंडौन जिला चिकित्सालय आए हैं। घर में इसी माह छोटे भाई की शादी की तैयारियों के लिए वह छुट्टी आया हुआ है।

अन्य वाहन से बचने में हुई टक्कर
दोनों वाहनों आमने सामने की भिडंत का धमाका सुन आस-पास के लोग मौके की ओर दौड़ पड़े। और वाहनों से घायलों को बाहर निकलवाया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तेज रफ्तार कर एक अन्य वाहन से बचाने के प्रयास में बेकाबू हो गई और सामने से आ रही यात्रियों से भी ट्रेवलर जीप से भिडं़त हो गई।

बड़ी खबरें

View All

करौली

राजस्थान न्यूज़