No video available
हिण्डौनसिटी. करौली-महवा रोड बाइपास पर गत दिवस सर्विस के बाद टेस्टिंग ड्राइव के दौरान एक लग्जरी कार बेकाबू होकर सड़क से 30 फीट गहरे गड्ढे में गिर गई। इससे कार की जांच कर रहे दो मिस्त्री गंभीर घायल हो गए। राहगीरों ने कार के शीशे तोड़कर घायलों को बाहर निकाल जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जहां से उन्हें जयपुर रैफर कर दिया। गनीमत रही कि कार के दोनों एयर बैग खुल गए इससे ज्यादा चोट नहीं आई।
गौशाला के पास के निवासी खन्ना छापरिया ने बताया कि वह बीती शाम बाइक से भाई के साथ कलाम सर्किल की ओर जा रहा था। इस दौरान पीछे से आई एक लग्जरी कर तेज गति में बेकाबू हो पेड़ों से टकराते हुए गड्ढे में जा गिरी। कई बार पलटने से कार पिचक कर क्षतिग्रस्त हो गई। ऐसे में खन्ना ने आसपास के लोगों को बुलाकर कार में फंसे रावण की रुण्डी निवास मिस्त्री शाहरुख व फिरोज को शीशे तोड़ कर बाहर निकाला।