12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

करौली

बढ़ते पर्यावरण प्रदूषण पर चिंता जता बच्चों ने दिए संरक्षण के सुझाव

Concerned over increasing environmental pollution, children gave suggestions for protection राजस्थान पत्रिका स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में निबंध प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

Google source verification

हिण्डौनसिटी.राजस्थान पत्रिका के 68 वे स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में निबंध प्रतियोगिता हुई। प्रतियोगिता में बच्चों ने पर्यावरण प्रदूषण पर चिंता जताई। वहीं सारगर्वित निबंध लिख पर्यावरण संरक्षण को लेकर सुझाव दिए और भौतिकतावादी युग की मानव जीवन शैली को प्रकृति का सामीप्य देने का संदेश दिया।
किशन नगर स्थित एकेडमिक हाईट्स सैकण्डरी स्कूल में हुई निबंध प्रतियोगिता का सुबह विद्यालय प्रांगण में विद्यालय के निदेशक विकास फौजदार व प्रिसिंपल ईशा न्योल ने सरस्वती मां के चित्रपट के समक्ष दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने कक्षाबार भाग लिया। पर्यावरण संरक्षण विषय पर छात्रा-छात्राओं ने धूल, धुआं के आलावा ध्वनि प्रदूषण, मिट्टी प्रदूषण, वायु प्रदूषण, प्लास्टिक प्रदूषण और आधुनिक ई-प्रदूषण में जिक्र किया। साथ ही इनसे पर्यावरण पर पड़ रहे प्रभाव और मानव जीवन को हो रहे नुकसान के बारे में बताया। साथ ही प्रदूषण कारक तत्वों को नियंत्रित करने पर का सुझाव दे पर्यावरण सरंक्षण के प्रति हर व्यक्ति की जवाबदेहिता तय करने पर जोर दिया। एक घंटा समय सीमा की निबंध लेखन प्रतियोगिता के बाद विद्यालय की ओर से गठित शिक्षक शिक्षिकाओं की कमेटी ने प्रतिभागियों की पुस्तिकाओं की जांच की। साथ ही श्रेष्ठ लेखन के आधार पर प्रथम तीन स्थान पर विजेताओं का चयन किया। मुख्य अतिथि पंचायत समिति के विकास अधिकारी लखन सिंह कुंतल ने प्रतियोगिता का अवलोकन किया। बाद में मुख्य अतिथि व विद्यालय निदेशक ने प्रथम तीन स्थानों पर रही छात्राओं को स्मृति चिन्ह व एसीसी सीमेंट के वितरक प्रेम कांस्ट्रेक्टर एण्ड बिल्डर्स की ओर उपहार प्रदान कर पुरस्कृत किया। साथ ही के सांत्वना पुरस्कार के तौर कैप प्रदान की गई। इस दौरान पंचायत समिति के पीयूष दत्ता, महेश गोस्वामी तथा विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे।


बीडीओ ने पूछे सवाल, बच्चे रहे हाजिर जवाब-
निबंध प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि लखन सिंह कुंतल ने अव्वल रहे प्रतिभागियों से प्रतियोगिता की विषय वस्तु को लेकर सवाल किए। जिनका छात्राओं ने हाजिर जवाबी से उत्तर दिया। इस दौरान कुंतल ने विद्यार्थियों के पढ़ाई साथ सह शैक्षणिक गतिविधियों में भागीदारी के लिए मोटिवेट भी किया।

ये रहीं अव्वल
विद्यालय निदेशक विकास फौजदार ने बताया कि निबंध प्रतियोगिता में जांच कमेटी के अंकन के आधार पर कक्षा आठ की छात्रा कनुप्रिया प्रथम, कक्षा 9 की कृतिका धाकड़ व कक्षा 7 की वंशिका धाकड़ संयुक्त रूप से द्वितीय तथा कक्षा 7 की रुत अग्र्रवाल तृतीय स्थान पर रही।

बड़ी खबरें

View All

करौली

राजस्थान न्यूज़