2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

करौली

No video available

धनतेरस: खरीदारों से अटे बाजार, करोड़ों रुपए का हुआ कारोबार

हिण्डौनसिटी. पांच दिवसीय त्योहार दीपोत्सव के धनतेरस के साथ आगाज के साथ ही बाजार गुलजार हो गए। पहले दिन को उमड़ी खरीदारों की भीड़ से बाजारों में दीपावली से पहले ही खुशहाली नजर आई। रोशनी से जगमग बाजारों में दोपहर पहले शुरू हुुआ खरीदारी का दौर रात तक चला। लोगों ने धनतेरस पर शगुन के बर्तनों के साथ सोने-चांदी के गहनों के अलावा चांदी की लक्ष्मी गणेश व सिक्कों की खरीदारी की।

Google source verification

हिण्डौनसिटी. पांच दिवसीय त्योहार दीपोत्सव के धनतेरस के साथ आगाज के साथ ही बाजार गुलजार हो गए। पहले दिन को उमड़ी खरीदारों की भीड़ से बाजारों में दीपावली से पहले ही खुशहाली नजर आई। रोशनी से जगमग बाजारों में दोपहर पहले शुरू हुुआ खरीदारी का दौर रात तक चला। लोगों ने धनतेरस पर शगुन के बर्तनों के साथ सोने-चांदी के गहनों के अलावा चांदी की लक्ष्मी गणेश व सिक्कों की खरीदारी की।
धनतेरस की खरीदी को लेकर कई दिन पहले से बाजार सज संवर गए। सुबह से ही खरीदारी का मुहूर्त शुरू से बाजार में दुकानें जल्द खुल गई। गांव-देहात से खरीदारों की आवक से दोपहर में बाजारों में भीड़ हो गई। विवेकानंद पार्क के पास स्थित बर्तनों की दुकानोंं पर दिन भर बर्तनों की खरीदारी के लिए भीड़ रही। लोगों ने घरेलू कामकाज के अलावा पूजा के लिए पीतल व तांबे के बर्तन खरीदे। पुरानी मंडी बाजार में भी बर्तन विक्रेताओं की दुकानों पर भीड़ रही। इसके अलावा सराफा बाजार में लोगों ने दीपावली पर महालक्ष्मी पूजन के लिए जयपुर सर्राफा संघ के जारी किए चांदी के सिक्के, पूजा के बर्तन, हाट और चांदी से बनी लक्ष्मी-गणेशजी की मूर्तियां खरीदीं। सर्राफा संघ अध्यक्ष नरेंद्र खरेंटा ने बताया कि धनतेरस पर चांदी का भाव 1 लाख एक हजार रुपए प्रति किलो रहा। वहीं सोना 81 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम पर टिका रहा। बाजार में करीब डेढ़ से दो करोड़ रुपए तक कारोबार हुआ है। शहर के जगदम्बा मार्केट, शीतला चौराहा बाजार, दिलसुख टाल गली बाजार, डेम्परोड बाजार , पुरानी मंडी बाजार व सराफा बाजार में त्योहारी खरीदारी की खुशहाली नजर आई।

ऑटोमोबाइल व इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार में धनवर्षा
धनतेरस पर बम्पर खरीदारी से ऑटोमोबाइल व इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार में खूब धन वर्षा हुई। महवा रोड स्थित स्थित कार और मोटरसाइकिल कम्पनियों के शोरूमों से पूर्व बुक कराई गई 60 से अधिक कार और कई सौ बाइक ों की डिलेवरी हुई। वहीं दिलसुख टाल गली में मोबाइल शोरूमों युवाओं ने स्मार्ट फोन व गैजेट्स की खरीदारी की। इलैक्टॉनिक्स उपकरणों के शोरूमों से एलईडी, रेफ्रिजेटर, वॉशिंग मशीन व किचन एप्लाइसेंस की खूब खरीदारी हुई।