No video available
हिण्डौनसिटी. भरतपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक की ओर से चलाए जा रहे ऑपेरशन अरावली के तहत पुलिस अधीक्षक के निदेशन में नई मंडी थाना पुलिस ने अवैध खनन के सेंड स्टोन ब्लॉकों से भरे चार ट्रकों को जब्त किया है। साथ ही पुलिस ने मौके से चार चालकों को गिरफ्तार कर लिया। रीको औद्योगिक क्षेत्र पहुंचे ट्रकों की जब्ती से अवैध खनन में संलिप्त लोगों में हडकम्प मच गया।
नई मंडी थानाअधिकारी कुलदीप सिंह ने बताया कि थाना के सहायक उपनिरीक्षक गोपाल लाल सुबह बाजना फाटक के पास मय जाप्ता गश्त कर रहे थे। इस दौरान पुलिस ने रीको की ओर से जा रहे सेण्ड स्टोन ब्लॉक्स से भरे चार ट्रक नजर आए। सूचना पर मंडी थाना से अतिरिक्त जाप्ता मौके पर पहुंच गया। इस दौरान तीन ट्रकों में बैठे चालकों को से ब्लॉक्स के रवन्ना आदि के बारे में पूछताछ की। जबकि एक चालक भाग गया। वांछित दस्तावेज नहीं मिलने पर पुलिस ने चारों ट्रकों को मय ब्लॉक्स के जब्त कर लिया। साथ ही चालक गांव आरैनी निवासी ब्रह्मसिंह, महेश सिंह व गजेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई में मासलपुर थानाधिकारी उपनिरीक्षक नीरज कुमार, सूरौठ थाना अधिकारी महेश मीणा, करौली डीएसटी टीम के अलावा थाने का जाप्ता मौजूद रहा।