नहर में की मगरमच्छ की तलाश, नहीं मिली सफलता
मंडरायल. यहां नींदर बांध से निकली नहर में मगरमच्छ होने की सूचना पर वनकर्मी मौके पर पहुंचे और मगरमच्छ की तलाश शुरू की, लेकिन दो घंटे की मशक्कत के बाद भी कुछ नहीं मिला। ग्रामीणों ने बताया था कि नींदर की पुलिया के नीचे गत दो तीन दिन मगरमच्छ दिखाई दे रहा है।
जिस पर कार्यवाहक रेंजर जितेन्द्र मीना के निर्देशन में सहायक वनपाल वेदप्रकाश शर्मा, फूलङ्क्षसह जादौन, घडिय़ाल वनपाल राजेश मीना, चालक रवि महेरा वी होमगार्ड के जवान उसके पकडऩे के लिए पहुंचे। जाल बिछाकर उसको पकडऩे का प्रयास किया, लेकिन वह पकड़ में नहीं आया।