रातभर बही भजनों की सरिता, भगवान श्याम की भक्ति में नाचे श्रोता
बालघाट. समीप के जहांनगर मोरड़ा गांव में श्याम प्रेमी संकीर्तन मंडल के तत्वावधान में आयोजित बाबा खाटू श्याम के जागरण में रातभर भजनों की सरिता बही। गायकों ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी। जिनको सुनकर श्रोता मुग्ध हो गए और भजनों पर नृत्य किया। बाबा श्याम का आकर्षक दरबार सजाया गया। इस दौरान जयकारों से माहौल धर्ममय हो गया। गायक कलाकार प्रीती शर्मा ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति देकर भक्तों को झूमने पर विवश कर दिया। देर रात तक चले जागरण में बड़ी संख्या में खाटूश्यामजी के भक्त शामिल हुए। जागरण में गायक कलाकार राज पारिक ने बाबा के भजन गाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। जागरण का शुभारम्भ पंडित सोहन श्याम ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने कहा कि बाबा श्याम अपने भक्तों पर हमेशा कृपा बरसाते रहते हैं। गायकों ने ‘सजा दो घर को गुलशन सा मेरे सरकार आए हैं,Ó ‘लेने आजा खाटू वाले रींगस के उस मोड़ पर, छम-छम नाचे देखो वीर हनुमाना, तू किरपा कर बाबा कीर्तन करवाऊंगाÓ आदि भजनों की प्रस्तुति दी। इस मौके पर आयोजन समिति के रमेश चंद्र शर्मा सहित संतोष शर्मा, सतीश शर्मा, राजेद्र शर्मा, धर्मेंद्र शर्मा, जितेन्द्र शर्मा, मुकेश, वीरेन्द्र आदि भक्त मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान भंडारा भी हुआ।