शैलीवाले हनुमान मंदिर पर भंडारे में प्रसादी के लिए उमड़े हजारों लोग
मंडरायल. शैली वाले हनुमान मंदिर पर सोमवार को आस्था परवान पर रही। बयालीस डिग्री तापमान में डांग क्षेत्र की तपती धरा और लू के थपेड़ों के बीच उमड़े श्रद्धा के सैलाब में भक्ति की शक्ति की झलक देखने को मिली। हनुमानजी के जयघोषों के बीच नजारा देखते ही बन रहा था। हनुमानजी मंदिर पर चल रही भागवत कथा की पूर्णाहूति पर प्रसादी पाने को खूब भीड़ उमड़ी। रंग बिरंगे परिधानों में आई महिलाओं व भजनों की स्वर लहरियों से बने लोक संस्कृति के दृश्य ने अतिथियों को मोहित कर दिया। क्षेत्र में बड़े भण्डारे में दिन भर भीड़ बनी रही। इसमें एक लाख से अधिक लोगों के प्रसादी पाने का इंतजाम किया गया।
सपोटरा विधायक व पंचायती राज मंत्री रमेशचंद मीना की ओर से शैली वाले हनुमान मंदिर परिसर में भव्य मंदिर निर्माण करवा कर मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कराई गई थी। प्रतिमा प्रतिष्ठा समारोह मेंं राम कथा और भागवत कथा का आयोजन किया गया। भागवत कथा की पूर्णाहूति पर भण्डारा में करौली जिले सहित सवाई माधोपुर, धौलपुर व मध्यप्रदेश के इलाकों में भी निमंत्रण दिया गया था। जहां से भी लोग भंडारे में प्रसादी के लिए पहुंचे। जहां ने राधारमण बिहारीजी मंदिर में भगवान की मनोरम प्रतिमाओं के दर्शन किए।
48 भट्टियों पर 150 हलवाइयों ने बनाई प्रसादी: भंडारे की तीन दिन से तैयारियां चल रही थी। भण्डारे में ४८ भट्टियों पर १५० हलवाइयों ने बंूदीदाना, पुड़ी व सब्जी तैयार की गई। भंडारे में 90 ङ्क्षक्वटल आटा, 60 ङ्क्षक्वटल चीनी, 80 ङ्क्षक्वटल आलू, 45 ङ्क्षक्वटल बेसन व करीब 280 पीपा घी का इस्तेमाल किया गया। इसमें डेढ़ लाख लोगों के लिए प्रसादी तैयार की गई।
१० बीघा में टेंट, गांव बार परोसने का जिम्मा: भण्डारे में १० बीघा में टेंट लगाया गया। ८ वार्डों में पांडाल में महिला और पुरुषों की अलग पंगत व्यवस्था की गई। जिससें में पत्तल-दौना से लेकर प्रसादी परोसने की गांव बार जिम्मेदारियां दी गई। पांडाल के दो तरफ लगाए गए पाइपों में 150 नल लगाकर पानी पीने की व्यवस्था की गई
रंधावा सहित पहुंचे नेता-: भण्डारा में राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखङ्क्षवदर ङ्क्षसह रंधावा, एआईसीसी सचिव एवं सह प्रभारी मोहम्मद काजी, एआईसीसी सचिव देवेंद्र यादव पीसीसी सदस्य देशराज, आईजी गौरव श्रीवास्तव, पीडब्ल्यूडी मंत्री भजन लाल जाटव, जिला कलक्टर अंकित कुमार ङ्क्षसह, प्रधान प्रतिनिधि रघुवीर माली, पूर्व प्रधान मौसम मीना, दारा ङ्क्षसह, जिला प्रमुख प्रतिनिधि रक्खी लाल बैरवा, करौली प्रधान पति जलधारी मीना, ङ्क्षहडौन प्रधान विनोद जाटव, सुरेश गुर्जर , जामफल मीना, महेश मीना, उदय ङ्क्षसह मीना, सतीश मीना, ज्ञान ङ्क्षसह सरपंच मौजूद रहे। कथा वाचक आचार्य रमेश चंद शास्त्री, रामकथा वाचक साध्वी जयप्रिया दीदी, सूरदास बाबा, वृंदावन सहित अन्य जगह से आए साधु संतों का मंत्री रमेश चंद मीना ने स्वागत किया।