करौली. उत्तर भारत प्रसिद्ध तीर्थ स्थल कैलादेवी में रविवार से शारदीय नवरात्र की शुरूआत के साथ ही कैलामाता का शारदीय नवरात्रा मेला शुरू हुआ है। माता के मंदिर में घट स्थापना के साथ शुरू हुए मेले में पहले दिन दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं की खूब भीड़ उमड़ी।
नवरात्रि में विधि विधान से माता की पूजा-अर्चना, शतचंडी पाठ, भैरव स्त्रोत पाठ, कन्या-लांगरा पूजन आदि अनुष्ठानों का आयोजन किया जाएगा। पहले दिन राजस्थान के विभिन्न शहरों के अलावा उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, दिल्ली आदि प्रांतों से पहुंचे श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन कर मनौती मांगी। इस दौरान कैलामाता के जयकारे गुंजायमान होते रहे। मंदिर ट्रस्ट प्रशासन के अनुसार पहले दिन 70 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन कर मनौती मांगी।
घट स्थापना के अवसर पर कैलादेवी मंदिर ट्रस्ट के सोल ट्रस्टी कृष्णचन्द्र पाल पहुंचे और माता की पूजा-अर्चना की। इसके साथ घट स्थापना के दौरान पंडित प्रकाशचन्द जति द्वारा विधिविधान से पूजा-अर्चना कराई गई।
मंदिर के प्रबंधक स्थापना प्रदीप द्विवेदी व विवेक द्विवेदी ने बताया कि शारदीय नवरात्र शुरू होने के साथ ही माता के मंदिर में घट स्थापना हुई है। प्रतिदिन 24 पंडितों द्वारा माता का शतचंडी पाठ, देवी भागवत, भैरवजी पाठ किए जाएंगे। अष्टमी की रात्रि को हवन होगा और नवमीं को धार्मिक अनुष्ठान सम्पन्न होंगे। मंदिर ट्रस्ट के मुख्य परिचालन अधिकारी विवेक द्विवेदी ने बताया कि शारदीय नवरात्र मेले के मद्देनजर विभिन्न व्यवस्थाएं की गई हैं।
उन्होंने बताया कि मेले के मद्देनजर 250 अतिरिक्त सफाईकर्मी लगाने के साथ पेयजल के समुचित प्रबंध किए हैं। कालसिल नदी के घाटों पर गोताखोर लगाए गए हैं। इस मौके पर प्रबंधक प्रशासन चन्द्रकांत कुड़तकर, संतोष ङ्क्षसह एडवोकेट, कार्यकारी अधिकारी किशनपाल जादौन आदि मौजूद रहे।
मंदिरों में रामायण पाठ का आयोजन
करौली. शारदीय नवरात्र की शुरूआत पर रविवार को घट स्थापना के साथ क्षेत्र में शक्ति आराधना शुरू हो गई। देवी मंदिरों में घट स्थापना हुई, वहीं हनुमान मंदिरों में अखण्ड रामायण पाठ शुरू हुए हैं, जो 9 दिन तक चलेंगे।
यहां बारी पाड़ा स्थित कंकाली देवी मां, सायनात खिड़किया बाहर स्थित कालीदेवी मां के मंदिर सहित अन्य स्थानों पर देवी मां, चामुण्डा देवी मंदिर, हिण्डौन गेट के समीप देवी मंदिर में धार्मिक अनुष्ठान शुरू हुए। वहीं तीन बड़ स्थित हनुमान मंदिर, कलक्ट्रेट सर्किल स्थित हनुमान मंदिर, ट्रक यूनियन, होली खिड़किया बाहर, वीर हनुमानजी महाबली हनुमान मंदिर सहित दर्जनों हनुमान मंदिर, देवालयों में रामायण पाठ शुरू हुए हैं। इससे चौपाइयों के स्वर गूंजने लगे हैं।