6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

करौली

सुबह बाजार बंद, दोपहर में किया सद्बुद्धि यज्ञ, शाम को लगाया जाम

हिण्डौनसिटी. एक पखबाड़े के बाद भी जल निकासी नहींं होने से कटरा बाजार के दुकानदारों और क्षेत्र के बाशिंदों का शनिवार को सब्र टूट गया। समस्या का उचित समाधान नहीं होने से क्षुब्ध दुकानदारों ने सुबह जल निकासी के लिए लाए पम्पसेट और जेसीबी मशीन को लौटा दिया। और बे-परिणाम के कार्य का आरोप लगा […]

Google source verification

हिण्डौनसिटी. एक पखबाड़े के बाद भी जल निकासी नहींं होने से कटरा बाजार के दुकानदारों और क्षेत्र के बाशिंदों का शनिवार को सब्र टूट गया। समस्या का उचित समाधान नहीं होने से क्षुब्ध दुकानदारों ने सुबह जल निकासी के लिए लाए पम्पसेट और जेसीबी मशीन को लौटा दिया। और बे-परिणाम के कार्य का आरोप लगा बाजार बंद रख दुकानदारों ने विरोध जताया। दोपहर में सर्वसमाज की महिलाओं ने समस्या निस्तारण की मांग उठा कर डेम्परोड चौराहे पर सद्बुद्धि यज्ञ किया। बाद में महिलाओं और दुकानदारों ने चौपड़ सर्किल पर पहुंच जाम लगा दिया। ढाई घंटे बाद शाम साढ़े पांच बजे एसडीएम हेमराज गुर्जर के दो दिन के आश्वासन पर महिलाओं के सडक़ के हटने पर जाम खुला।
उपखण्ड अधिकारी कार्यालय पहुंच विरोध प्रदर्शन के बाद शुकवार को प्रशासन ने कटरा बाजार के दो पम्पसेट व सुपर सकर मशीन लगा जलनिकासी शुरू कराई थी। देर शाम पम्पसेट बंद होने से शनिवार सुबह बाजार के हालात जस के तस हो गए। इसे बाजार में पहुंच दुकानदार आक्रोशित हो गए और आस-पास के अन्य बाजार बंद करा दिए। सूचना पर नगर परिषद के अधिकारी तीन अतिरिक्त पम्पसेट और अन्य मशीनें लेकर पहुंचे। लेकिन दुकानदारों ने दो सप्ताह से चल रहे जल निकासी के प्रयासों को ढांक के तीन पात बता कर पंम्पसेट संचालित करने से इनकार कर दिया। परिषद के राजस्व अधिकारी नरसीलाल मीणा व सफाई निरीक्षकों समझाइश के प्रयास किए, लेकिन एक पखबाड़ा से ठप पड़े व्यापार से क्षुब्द दुकानदारों ने मशीनें नहीं लगने दीं। ऐसे में परिषद के दस्ते को वापस लौटना पड़ा। इस दौरान समस्या का समाधान नहीं होने से नाराज दुकानदारों ने डम्परोड बाजार, धाकड़ पोठा बाजार, ब्यानिया पाड़ा बाजार को भी बंद करा दिया। दुकानदारों ने पूर्व पार्षद नरेश गुर्जर के नेतृत्व मेंं डेम्परोड़ चौराहे पर सभा की और आगामी रुपरेखा पर चर्चा की।

खारी नाले पर शुरू किया धरना
जलभराव की समस्या निस्तारण नहीं होने पर शुक्रवार सुबह कटरा बाजार के दो दुकानदार सब्जी मंडी खारी नाले पर धरने पर बैठ गए। दुकानदार योगेश अग्रवाल व पुरुषोत्तम अग्रवाल ने धूप में ही धरना शुरू कर दिया। बाद में दुकानदारों चांदनी लगा कर छांव की।

महिलाओं ने बारिश के बीच दी आहुतियां-
बाजार में जलभराव से त्रस्त दुकानदारों के परिवार की महिलाएं भी समस्या समाधान की मुहिम से जुड़ गई। पूर्व पार्षद मोहिनी सिंघल, अग्रवाल महिला समाज की पदाधिकारी माया गोयल व गीता गोयल के नेतृत्व महिलाएं डेम्परोड बाजार पहुंच गई। इनके साथ जलभराव क्षेत्र की सर्वसमाज की महिलाओं ने रामबाबू आर्य के वेदमंत्रोच्चार पर सरकार व प्रशासन की सद्बुद्धि के लिए यज्ञ कर आहूतियां दी। इस दौरान हुई बारिश के बीच महिलाओं ने त्रिपाल लगा की यज्ञ जारी रखा।

मानव शृंखला बना चौपड़ सर्किल लगाया जाम
सद्बुद्धि यज्ञ के बाद महिलाएं व दुकानदार रैली के रूप में चौपड़ सर्किल की ओर रवाना हो गए। जहां महिलाओं ने हाथ से हाथ मिला शृंखला बना की वाहनों का आवागमन रोक दिया। वाहन चालकों ने निकलने का प्रयास किया तो दुकानदार भी आगे आ गए। ऐसे में करौली व महवा रोड पर वाहनों की लम्बी कतार लग गई। पूर्व पार्षद नरेश गुर्जर के नेतृत्व में महिलाओं ने खारी नाले को तोड़ पुनर्निर्माण के नारे लगाए। इस दौरान पहुंची तहसीलदार शिवन्या अग्रवाल ने समझाइश के प्रयास किए। लेकिन महिलाएं समस्या समाधान के ठोस आश्वासन पर अड़़ गई। यातायात प्रभारी रामनिवास ने वाहनों को वापस भेज बाइपास से निकलवाया। मौके पर पहुंचे एसडीएम ने महिलाओं व दुकानदारों को दो दिन में समस्या समाधान का आश्वासन दिया। इस दौरान महिलाओं ने उन्हें मांगों को ज्ञापन भी सौंपा।