No video available
हिण्डौनसिटी. अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना के पुनर्विकास से अब रेलवे स्टेशन का स्वरूप निरखने लगा। डेढ़ वर्ष से चल रहे निर्माण रेलवे स्टेशन परिसर में राजस्थानी हेरिटेज लुक नजर आने लगा है। साथ ही मुय भवन सहित सर्कूलेटिंग एरिया को सेण्ड स्टोन की जालियों व प्लेटों से सौंदर्यीकरण से रेलवे स्टेशन नए अंदाज में संवरता दिखने लगा है। यदि कार्य की गति ठीक रही तो नए वर्ष के शुरुआती महीनों में रेलवे स्टेशन नए कलेवर में दिखेगा।
रेल मंत्रालय ने अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना के तहत कोटा मंडल के 15 रेलवे स्टेशनों में वर्ल्ड क्लास लुक देने व सुविधाएं विकसित करने के लिए हिण्डौन को शामिल किया था। इसके तहत 19.80 करोड़ रुपए की लागत का प्रोजेक्ट तैयार कर क्षेत्रीय कला संस्कृति से लवरेज लुक में रेलवे स्टेशन का कायाकल्प तय किया। साथ ही करौली से एक जिला एक उत्पाद में सेण्ड स्टोन होने से रेलवे स्टेशन के सौंदर्यीकरण में अधिकांशत: क्षेत्र के लाल व सफेद पत्थर का प्रयोग किया जा रहा है। जिससे रेलवे स्टेशन की इमारत रेल यात्रियों को एक जिला एक उत्पाद का संदेश दे सके। इसके लिए रेलवे स्टेशन की बाहरी परिसर व प्लेटफार्म पर दीवारों और खिड़कियों को सेंड स्टोन की पट्टियों व फूल-पत्तों की नक्काशी के उकेरे खंभों व झरोखों से सजाया जा रहा है। प्लेटफार्म पर निर्माधीन यात्री विश्रामगृह, पार्सल ऑॅफिस व प्लेटफार्म दो पर बन रहे अत्याधुनिक सुलभ कॉप्लेक्स भवन से रेलवे स्टेशन पर राजस्थानी स्थापत्य की झलक दिखती है। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने दूसरे कार्यकाल के दौरान वर्ष 2023 में अगस्त माह के पहले सप्ताह में वर्चुअल समारोह में योजना में चयनित देश के अन्य रेलवे स्टेशनों के साथ हिण्डौन रेलव स्टेशन के पुनर्विकास कार्य का शिलान्यास किया था।अब तक पुनर्विकास 80 फीसदी कार्य पूरा हो चुका है।
वाटर फाउंटेन से प्रांगण में बिखरेंगी फुहारें
रेलवे स्टेशन के मुुय भवन के बाहर प्रांगण में पोण्ड बनाकर इसमें नक्काशी से संवरा सेण्ड स्टोन का वाटर फाउंटेन लगाया गया। जिसकी पानी की फुहारें स्टेशन के माहौल के खुशनुमा अंदाज देंगी। वही रेलवे स्टेशन सफर की शुरूआत व यात्रा के समापन को यादगार बनाने के लिए सेण्ड स्टोन की जालियों से सेल्फी पाइंट बनाया जाएगा।
वेटिंग एरिया में बुद्ध दे रहे शांति का संदेश
रेलवे स्टेशन के मुय भवन में वेटिंग एरिया में वट वृक्ष के नीचे ध्यान में लीन भगवान गौतम बुद्ध का सेण्ड स्टोन पैनल (भित्ति प्रतिमा) लगाई गई है। जो यात्रियों को शांति और मन की निर्मलता का संदेश दे रही है। क्यारदा खुर्द गांव निवासी कारीगर कैलाश चंद ने बताया कि 20 फीट चौड़े व 7 फीट लबा स्टोन पैनल पांच टुकड़ों को जोड़ कर लगाया है। मशीन की कार्विंग व छैनी से आधा दर्जन कारीगरों ने 20 दिन में तैयार किया है। जिसमें पांच दिन में दीवार लगाया गया है।
अब सुलभ सुविधाओं की दरकार
रेलवे स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य के चलते एक वर्ष से यात्रियों के लिए सुलभ सुविधाओं का टोटा बना हुआ है। सर्कूलेटिंग एरिया सहित प्लेटफार्म एक पर सुलभ सुविधाओं का अभाव है। प्रतीक्षालय व कॉप्लैक्स के निर्माणाधीन होने से यात्रियों को इधर उधर भटकना पड़ रहा है। प्लेटफार्म पर फुटऑवर ब्रिज की सीढिय़ों के पास बने यूरिनल हटाने से समस्या और बढ़ गई है। ऐसे यात्रियों को प्लेटफार्म दो पर दूर स्थित काप्लैक्स में जाना पड़ रहा है।
इनका कहना है
पुनर्विकास कार्य से रेलवे स्टेशन को नया लुक मिल रहा है। राजस्थानी स्थापत्य और सेण्ड स्टोन से भवन में स्थानीय कला और संस्कृति की झलक नजर आ रही है। कार्य अंतिम चरण में चल रहा है।अब तक पुनर्विकास 80 फीसदी कार्य पूरा हो चुका है।
केएस मीणा अधीक्षक रेलवे स्टेशन, हिण्डौनसिटी।