31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

करौली

No video available

एमएसपी पर गेहूं के मिलेंगे 2550 रुपए दाम, एफसीआई जिले में करेगी 7600 टन की खरीद

हिण्डौनसिटी. खेतों में लहलहा रही गेहूं की फसल के पकने से अभी वक्त है, लेकिन इस बार किसानों को उपज का पहले से ज्यादा दाम मिलेगा। एमएसपी खरीद दर में 150 रुपए इजाफे के साथ राज्य सरकार की मिलने वाली125 रुपए बोनस राशि से किसानों की जेब मोटी होगी। वहीं समर्थन मूल्य में इजाफा होने से मंडी में खुले बाजार में भी अधिक दाम मिलने से किसान की खुशहाली बढ़ेगी। इसके लिए 10 मार्च से गेहूं की खरीद शुरू होगी। इसके तहत जिले में 7600 मीट्रिक टन सहित प्रदेश में 306 खरीद केन्द्रों पर 20 मीट्रिक टन गेहंू की खरीदना निर्धारित किया।

Google source verification

हिण्डौनसिटी. खेतों में लहलहा रही गेहूं की फसल के पकने से अभी वक्त है, लेकिन इस बार किसानों को उपज का पहले से ज्यादा दाम मिलेगा। एमएसपी खरीद दर में 150 रुपए इजाफे के साथ राज्य सरकार की मिलने वाली125 रुपए बोनस राशि से किसानों की जेब मोटी होगी। वहीं समर्थन मूल्य में इजाफा होने से मंडी में खुले बाजार में भी अधिक दाम मिलने से किसान की खुशहाली बढ़ेगी। इसके लिए 10 मार्च से गेहूं की खरीद शुरू होगी। इसके तहत जिले में 7600 मीट्रिक टन सहित प्रदेश में 306 खरीद केन्द्रों पर 20 मीट्रिक टन गेहंू की खरीदना निर्धारित किया।
राज्य सरकार की ओर से समर्थन मूल्य पर फसल खरीद का कार्यक्रम घोषित होने के बाद जिले में गेहूं की एमएसपी खरीद की तैयारियां शुरू हो गई हंै। जिले में भारतीय खाद्य निगम और भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता संघ लिमिटेड (एनसीसीएफ) गेहूं की खरीद करेगी। इसके जिले में एफसीआई के पांच व एनसीसीएफ का एक खरीद केंद्र खोला जाएगा। इस बार प्रारंभिक तौर पर राजफैड, तिलम संघ के खरीद केन्द्र तय नहीं किए गए हैं। ऐसे में भारतीय खाद्य निगम किसी एजेंसी की मध्यस्थता बगैर केंद्रों पर किसानों से सीधे गेहूं की खरीद करेगी। जिले में करौली, हिण्डौन कृषि मंडी, बलुआपुरा, जीरौता व टोडाभीम में एफसीआई व नादौती में एनसीसीएफ का खरीद केन्द्र खोला जाएगा। खरीद केंद्रों की व्यवस्थाएं तय करने के लिए जल्दी ही जिला स्तर पर संबंधित अधिकारियों की बैठक होगी।

किसान को खाते में मिलेंगे बेचान के रुपए
भारतीय खाद्य निगम के हिण्डौन खरीद केन्द्र के स्थानीय कार्मिक हेमराज मीणा ने बताया कि
इस बार गेहूं का समर्थन मूल्य 2425 रुपए प्रति क्विंटल है। राज्य सरकार 125 रुपए प्रति क्विंटल अतिरिक्त बोनस देगी। ऐसे में किसान को सरकारी कांटे पर एक क्विंटल गेहूं बेचने पर 48 घंटे में बैंक खाते में 2550 रुपए का भुगतान होगा।

5 वर्ष में 500 रुपए बढ़ा एमएसपी
एफसीआई सूत्रों के अनुसार 5 वर्ष में गेहूं के समर्थन मूल्य में 500 रुपए का इजाफा हुआ है। वर्ष 2020-21 में 1925 रुपए, 2021-22 में 1975 रुपए व 2024-25 में 2275 रुपए गेहंू का समर्थन मूल्य था। जो वर्ष 2024-25 में 150 रुपए बढऩे से 2425 रुपए प्रति क्विंटल हो गया है।

सपोटरा में 37 किसानों ने कराया पंजीयन
एमएसपी पर गेहूं बेचने के लिए जिले में सपोटरा में सर्वाधिक 37 किसानों नेे पंजीयन कराया है। ऐसे में इस बार सपोटरा में जीरौता दूसरा खरीद केन्द्र तय किया है। इसकेे अलावा हिण्डौन में 8 व टोडाभीम में एक किसान ने पंजीयन कराया है। एफसीआई के अलवर जोन में करौली जिले सहित 191 किसान 58 हजार 654 क्विंटल गेहूं की उपज बेचान के लिए पंजीकृत हुए हैं।

अगले माह तक कटेगी फसल
कृषि विभाग के सूत्रों के अनुसार गेहूं की फसल पकने में अभी वक्त है। आमतौर पर मार्च माह के तीसरे सप्ताह में गेहंू की कटाई शुरू होती है। ऐसे में मंडी में अप्रेल माह के पहले सप्ताह में गेहूं की नई उपज दस्तक देगी। कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक वीडी शर्मा ने बताया कि करौली जिले में 73 हजार हैक्टेयर में गेहूं की फसल लहलहा रही है।

फैक्ट फाइल
गेहूं के एमएसपी खरीद केंद्र
एजेंसी प्रदेश में खरीद केंद्र करौली जिला
एफसीआई 172 5
राजफैड़ 19
तिलम संघ 52
नैफेड 23 –
एनसीसीएफ 40 1

इनका कहना है
समर्थन मूल्य पर गेहंू बेचने के लिए ऑन लाइन पंजीयन शुरू हो गया है। जिले में एफसीआई के 5 खरीद केन्द्र स्थापित किए हैं। जनवरी माह से खुले पोर्टल पर किसान पंजीयन करा रहे हैं।
रविन्द्र सिंह गुर्जर, प्रभारी
भारतीय खाद्य निगम, हिण्डौनसिटी.