कासगंज। जिले के कोतवाली इलाके में एक महिला की हत्या से सनसनी फैल गई। महिला अपने पति के साथ खेत में झोपड़ी बनाकर रहती थी। जानकारी के मुताबिक महिला पिछले 10 सानांे से अपने पति और बच्चों के साथ खेत में झोपड़ी बनाकर रहती थी। बीती रात अज्ञात लोागों ने यहां पहुंचकर महिला के पति को बंधक बना लिया और महिला की गला दबाकर हत्या कर दी। मामले की जानकारी होने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मृत केसर देवी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कासगंज भेज दिया। फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।