26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कटनी

बैडमिंटन स्टेट चैंपियनशिप खिलाडिय़ों ने दिखाया टैलेंट, धार का रहा दबदबा, जीते पुरस्कार, देखें वीडियो

महापौर प्राइस स्टेट बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन जिला बैडमिंटन संघ के तत्वाधान में किया गया। उक्त आयोजन इंडोर हाल माधवनगर में हुआ। प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से आए खिलाडिय़ों ने बेहतर प्रदर्शन किया। रविववार को चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले खेले गए। फाइनल मुकाबले में विजेता एवं उप विजेताओं को कार्यक्रम के अतिथियों द्वारा शील्ड, प्रशस्ति पत्र के साथ सम्मानित किया गया।

Google source verification

कटनी

image

Balmeek Pandey

Nov 25, 2019

कटनी. महापौर प्राइस स्टेट बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन जिला बैडमिंटन संघ के तत्वाधान में किया गया। उक्त आयोजन इंडोर हाल माधवनगर में हुआ। प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से आए खिलाडिय़ों ने बेहतर प्रदर्शन किया। रविववार को चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले खेले गए। फाइनल मुकाबले में विजेता एवं उप विजेताओं को कार्यक्रम के अतिथियों द्वारा शील्ड, प्रशस्ति पत्र के साथ सम्मानित किया गया। अतिथियों ने खिलाडिय़ों को इसी ऊर्जा के साथ शहर प्रदेश एवं देश का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही कहा कि इस तरह का आयोजन होते रहना चाहिए ताकि खेल प्रतिभा निखरती रहें। इस दौरान नेशनल रैफरी भुसावल बृजेश गौर, जयपाल इंदौर, दीपक यादव इंदौर, विकास सोनी, जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष पंचमलाल जैन, सचिव संगमलाल जायसवाल, पार्षद मौसूफ अहमद आशीष अरगल, मैच कंट्रोल शिशिर खरे, रत्नेश दुबे, जय श्रीवास्तव, कुलदीप पांडेय, द्विविध सिंघानिया, प्रद्युमन तिवारी सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ी और अभिभावक मौजूद रहे।

 

गजब के दावे-वादे: ‘संबल’ से नहीं मिली सहायता, ‘नया सवेरा’ से भी नहीं राहत, डेढ़ साल से स्वीकृत राशि अबतक नहीं पहुंची हितग्राहियों को

 

इन्होंने जीते मैच
पहल फाइनल मैच अंडर 19 ब्वॉयज आदित्य चौहान धार और अमित राठौर धार के मध्य खेला गया। 21-17, 21-14 अंक के साथ अमित राठौर विनर रहे। इसी प्रकार अंडर 17 युगल में प्रज्जवल मलकार, यशपाल यादव ग्वालिया के साथ अवधेश जाट, भुवन कोटिकाला ग्वालियर के साथ मैच हुआ, जिसमें 21-14, 21-16 अंक से अवधेश व भुवन विजयी रहे। अंडर-19 युगल में जयंत सिसोदिया कुबेर वर्मा धार के साथ यश रैकवार धार, अमित राठौर के मध्य हुआ। 21-16, 21-16 अंक के साथ यश व अमित विजयी रहे। अंडर-17 ब्वॉयज अवधेश जाट व प्रज्जवल मलकार के मध्य हुआ। इसमें 21-19, 21-18 के साथ प्रज्जवल ग्वालियर विजयी रहे।

 

भाजपा पार्षद पुत्र ने रेत कारोबारी पर इसलिए किया जानलेवा हमला, अड़ाया कट्टा, देखें वीडियो

 

लड़कियों ने भी दिखाया हुनर
गल्र्स अंडर-17 में पहला फाइन मैच एश्वर्या मेहता धार व प्रिया पंत भोपाल के मध्य खेला गया। 11-21, 21-16, 21-19 सेट के साथ एश्वर्या ने जीत दर्ज की। वहीं गल्र्स अंडर 19 में फाइनल मुकाबला प्रियंका पंत और मिहिका भार्गव एमपीबीए के मध्य खेला गया। इसमें 13-21, 21-17, 21-18 अंक के साथ मिहिका भार्गव ने जीत दर्ज की। इसके अलावा एश्वर्या मेहता धार और अनीशा वासे भोपाल के मध्य भी मैच खेला गया, जिसमें 21-8, 19-21, 21-14 के मध्य खेला गया। जिसमें अनीशा विजयी रहीं।