कटनी। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत शेर चौक में बीती रात हवाई फायरिंग और चाकूबाजी से क्षेत्र में खलबली मच गई। साईं शोभायात्रा में गोलीबारी और मारपीट की घटना को अंजाम देते हुए आरोपी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। इस घटना में भट्टा मोहल्ला निवासी एक युवक को गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज करते हुए घायल को अस्पताल भेज दिया है।
कोतवाली थाना क्षेत्र के शेर चौक में देर रात भट्टा मोहल्ला निवासी गणेश निषाद पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। कोतवाली थाना प्रभारी अजय प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपी मोनू ठाकुर, आकाश विश्वकर्मा, शिशिर ठाकुर और शुभम ने गणेश के साथ मारपीट की है। सीसीटीवी कैमरे में हमलावर हवाई फायरिंग करते दिख रहे हैं। मारपीट और चाकू के हमले से युवक घायल हुआ है। हमले के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। खबर मिलने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशन में करीब आधा दर्जन थानों के थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और हमलावरों को पकडऩे खोजबीन शुरू की। इस बीच भट्टा मोहल्ला से बड़ी संख्या में लोग भीड़ के साथ कोतवाली थाने पहुंचे और हंगामा भी किया। पुलिस ने हमलावरों की गिरफ्तारी का भरोसा दिला कर आक्रोशित लोगों को शांत किया। घायल गणेश को जिला चिकित्सालय में दाखिल कराया गया। पुलिस ने आरोपी मोनू ठाकुर, आकाश विश्वकर्मा, सुशील ठाकुर, शुभम उर्फ बंटी ठाकुर के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।