3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कटनी

Video: छोटे से शहर का बेटी ने बढ़ाया गौरव: आजादी के जश्न में लेफ्टिनेंट कर्नल मानसी प्रधानमंत्री की रहीं सुरक्षा एस्कॉर्ट

- कटनी की बेटी ने जिले ही नहीं संपूर्ण प्रदेश का मान बढ़ाया है। शहर निवासी पूर्व पार्षद व सहायक वार्डन ऊषा गेंडा, व्यापारी राजाराम गेंडा की पुत्री मानसी एयर फोर्स में लेफ्टिनेंट कर्नल की पोस्ट पर सेवा दे रहीं हैं। - देश के लिए कुछ कर गुजरने के जज्बे के साथ बेटी मानसी एयर फोर्स में अपने हुनर का लोहा मनवा रहीं हैं। आजादी के जश्न स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लालकिले से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ध्वजारोहण कर रहे थे उस वक्त शहर के लोग पर्व सहित कटनी की बेटी के गौरव पर गौरवान्वित महसूस कर रहे थे। - खास बात रही कि शहर की बेटी को पीएम की सुरक्षा एस्कार्ट में शामिल किया गया।

Google source verification

कटनी

image

Balmeek Pandey

Aug 17, 2019

कटनी. कटनी की बेटी ने जिले ही नहीं संपूर्ण प्रदेश का मान बढ़ाया है। PM Modi bodyguard शहर निवासी पूर्व पार्षद व सहायक वार्डन ऊषा गेंडा, व्यापारी राजाराम गेंडा की पुत्री मानसी एयर फोर्स में लेफ्टिनेंट कर्नल की पोस्ट पर सेवा दे रहीं हैं। देश के लिए कुछ कर गुजरने के जज्बे के साथ बेटी मानसी एयर फोर्स Air Force में अपने हुनर का लोहा मनवा रहीं हैं। Independence Day आजादी के जश्न स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लालकिले से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ध्वजारोहण कर रहे थे उस वक्त शहर के लोग पर्व सहित कटनी की बेटी के गौरव पर गौरवान्वित महसूस कर रहे थे। खास बात रही कि शहर की बेटी को पीएम की सुरक्षा एस्कार्ट में शामिल किया गया। लाल किले पर पीएम के इस महत्वपूर्ण एस्कार्ट में केवल दो ही केडेट थे, इसमें मानसी को शामिल किया गया। गुरुवार की सुबह जब कटनी की बेटी मानसी लालकिले पर पीएम एस्कार्ट में नजर आईं तो न सिर्फ उनके परिवार बल्कि पूरे शहर में खुशी का ठिकाना नहीं रहा। होनहार मानसी को उनकी बेहतरीन परेड के लिए इस गौरव के लिए चुना गया। मानसी की इस सफलता से जिला, प्रदेश गौरवान्वित तो हुआ ही साथ ही जिले में हर व्यक्ति का सिर गर्व से ऊंचा हुआ। सोशल मीडिया पर पीएम के साथ मानसी की तस्वीर तेजी से वायरल हुई। गेंडा परिवार को भी अपनी बेटी पर नाज तो है ही साथ ही बेटी मानसी की इस उपलब्धि पर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। खास बात तो यह है कि मानसी शिक्षा के क्षेत्र में भी जिले का मान बढ़ाया है। 2008 में कक्षा दसवीं में 94.8 प्रतिशत अंकों के साथ प्रदेश की टॉप टेन में शामिल रहीं। 2010 में कक्षा 12वीं में प्रदेश में पांचवीं रैंक के साथ जिले का मान बढ़ाया। 2014 में इंजीनियरिंग कॉलेज से बीइ कर महाकौशल का नाम रौशन कर चुकी हैं।

 

तीन अधिकारियों ने रेलवे के लिए किया गजब का इनोवेशन: अफसर गदगद, पीएम मोदी भी होंगे खुश, देखें वीडियो

 

इसरों में कर चुकी हैं नौकरी
बता दें कि मानसी कॉलेज की पढ़ाई करने के बाद दिल्ली से कॉम्पीटेटिव एग्जाम देने शुरू किया। मेडिजी कोचिंग सेंटर दिल्ली से नेवी की तैयारी शुरू की। इस दौरान मानसी ने बीएसएनएल एवं इसरो (इंडियन स्पेश रिसर्च ऑर्गनाइजेशन) में ऑफिसर रैंक की नौकरी पाई। लेकिन मानसी को ये नौकरी रास नहीं आई साथ में एयरफोर्स के एफकेट एग्जाम को फाइट किया। इंडियन एयरफोर्स में फ्लाइंग ऑफिसर के लिए चयन हुआ। 1 जनवरी 2017 को ज्वाइन किया। यहां पर कड़ी ट्रेनिंग, टैक्निकल ट्रेनिंग के बाद अलग-अलग तरह के विमानों के उड़ाने व उनके काम करने के तरीके सीखे और अब देश के दुश्मनों को सबक सिखाने तत्पर हैं। शहर की बेटी का 2 जून को चयन ओशाका (सेकंड लाइन ऑफ डिफेंस) में भी हुआ। इंडियन फोर्स की वह एजेंसी है जो देश के दुश्मनों को नेस्तानाबूत करने का काम करती है। राडार के माध्यम से बेटी देश के दुश्मनों पर मिसाइल की ट्रेनिंग प्राप्त की।

 

युवाओं की नेक पहल: ‘उम्मीदों की दुकान’ से जरुरतमंदों की पूरी होगी ‘उम्मीद’

 

देश के काम आ रही हूं, यह मेरा सबसे बड़ा सौभाग्य
पत्रिका से चर्चा के दौरान मानसी ने कहा कि मैं देश के काम आ रहीं हूं यह मेरे लिए सबसे बड़े सौभाग्य की बात है। देश की आजादी के जश्न में देश के पीएम की सुरक्षा में तैनातगी से मैं अपने आप को बहुत गौरवान्ति महसूस करती हैं। मानसी ने कहा कि माता-पिता ने बचपन से हमेशा ऐसे संस्कार दिए हैं, जिससे आज वह इस मुकाम तक पहुंची हैं। देश के युवाओं के लिए यहां कहना चाहती हूं कि बेटियों बेटों से कम नहीं होतीं कभी भी लोगों को फर्क नहीं करना चाहिए। बेटों से ज्यादा बेटियों में कैपेबिल्टी होती है, बस जरुरत है तो अपने आप में भरोसा रखने की। हर युवा को अपने आप में भरोसा रखकर अपने लक्ष्य को भेदना चाहिए। माता-पिता के आशीर्वाद, गुरुजनों के मार्गदर्शन से आज मुझे मां भारती की सेवा का अवसर मिला है।

Lt Cornel Mansi Genda
patrika IMAGE CREDIT: patrika

बधाई देने वालों का लगा तांता
जैसे ही सुबह लोगों को पता चला कि ऊषा-राजाराम गेंडा की बेटी आजादी के जश्न में जब पीएम मोदी ध्वजारोहण कर रहे थे उस दौरान मानसी उनकी अंग रक्षक बनी थी, सुनते ही लोग खुशी से झूम उठे। होनहार बेटी के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए ऊषा को बधाई देने के लिए पहुंचे। मानसी की नानी, मौसी, दीदी भी मां को बधाई देने के लिए पहुंची। इस दौरान शहर के लोग भी बधाई देने पहुंचे और ऊषा को कहा कि हमें आपकी बेटी और आप पर नाज है। आपने ऐसे संस्कार दिए, कि बेटी देश का मान बढ़ा रही है।