कटनी.ढीमरखेड़ा. तहसील क्षेत्र ढीमरखेडा के तीन गांवो में रविवार दोपहर 12 के लगभग आग लग गई। ट्रांसफार्मर में हुए शार्ट सर्किट की वजह से भड़की चिंगारी ने तीनों गांवों में लगभग 20 एकड़ की गेहंू की फसल को जलाकर राख कर दिया। इससे किसानों को 6 लाख रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है। इधर, आगजनी की घटना की सूचना मिलने पर एसडीएम देवकीनंदन सिंह, नायब तहसीलदार एलपी अहिरवार, राजस्व निरीक्षक मोहन साहू, पटवारी सुशील परते, एएसआइ हरदयाल सिंह, केके सिंह व मान सिंह मार्कों ने गांव पहुंचकर नुकसानी का आंकलन किया। पंचनामा कार्रवाई की।
जानकारी के अनुसार ढीमरखेड़ा के ग्राम खंदवारा व बिहरिया गांव में खेत में ट्रांसफार्मर लगा हुआ है। रविवार दोपहर 12 बजे केे लगभग ट्रांसफार्मर में अचानक से हुए शार्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। खदवारा गांव के किसान चित्रलेखा और अर्जुन सिंह के खेतों में पहुंची। इससे गांव में हड़कंप की स्थिति मच गई। मौके पर पहुंचे किसानों ने पेड़ों की टहनियों व ट्यूब-वेलों से पानी लाकर आग बुझाने का प्रयास किया गया। दोनों किसानों के 15 एकड़ खेत में लगी गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई। इसके अलावा बिहरिया निवासी किसान अश्वनी पटेल, नीरज गौतम, नारायण पांडे व लाल सिंह की एक-एक एकड़ में लगी गेहंूं की फसल भी आग की चपेट में आने से नष्ट हो गई। इससे 6 लाख रुपये से अधिक किसानों का नुकसान हुआ है। आगजनी की घटना की सूचना मिलने पर राजस्व व पुलिस प्रशासन का अमला मौके पर पहुंचा। पंचनामा कार्रवाई की। इसके अलावा ग्राम सिलौड़ी निवासी किसान ममताबाई के खेत में लगे ट्रांसफार्मर में शार्ट सर्किट होने की वजह से आग लग गई। एक एकड़ में लगी गेहूं की फसल जलकर नष्ट हो गई। जानकारी लगते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। राजस्व अमले को सूचना दी गई। गांव पहुंचे पटवारी अशोक बागरी ने नुकसानी का आंकलन किया। पंचनामा कार्रवाई की।
स्लीमनाबाद के ग्राम पड़वार में भी लगी आग, 4 एकड़ की फसल जलकर खाक
राजस्व निरीक्षक मंडल स्लीमनाबाद के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत पड़वार के हल्का पटवारी नंबर 62 में अचानक से आग लग गई। इससे तीन किसानों की लगभग 4 एकड़ गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई। आगजनी की सूचना मिलने पर पहुंचे ग्रामीणों ने किसी तरह से आग पर काबू पाया। राजस्व अमले को जानकारी दी। गांव पहुंचकर हल्का पटवारी अशोक खरे ने नुकसानी का आंकलन कर पंचनामा कार्रवाई की। आगजनी के कारण किसान जवाहर सिंह, बसंत हल्दकार व शंकरलाल हल्दकार की फसलें नष्ट हुई है। इसके साथ ही स्लीमनाबाद के समीप ग्राम भेड़ा में शार्ट सर्किट से पांच एकड़ की नरवाई में आग लग गई। हालांकि मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने लंबी मशक्कत के बाद आग पर किसी तरह से काबू पा लिया। जिससे एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया।