Lok Sabha Election 2024: पूरे देश में लोकसभा चुनाव का माहौल है सभी राजनीतिक पार्टियां बड़े-बड़े दावे कर रही हैं। तो इन्हीं दावों के बीच भारतीय जनता पार्टी भी बड़े–बड़े वादे और दावे कर रही है। तो इन्ही दावो के बीच कौशांबी लोकसभा से वर्तमान में सांसद व कौशांबी संसदीय सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी विनोद सोनकर का एक और वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। लगातार सुर्खियों में रहने वाले सांसद विनोद सोनकर का वीडियो ये कब का है कितना पुराना या नया यह कह पाना तो मुश्किल है।
25 करोड़ दो रजिस्ट्री करा दूंगा
लेकिन वीडियो में वह साफ तौर पर कह रहे हैं कि प्रयागराज के झूसी में एक जमीन है। जिसकी कीमत 50 करोड़ है एक पार्टी की तीन बीघा 16 बिस्वा की रजिस्ट्री और दाखिल खारिज भी है। दूसरे पार्टी के पास चार बिस्वा है। चार बिस्वा वाला पूरे जमीन पर कब्जा किया बैठा है। तुम बताओ तो बात करे जाकर कब्जा ले लो। 50 करोड़ की जमीन है 25 करोड़ मुझे दो तुमको रजिस्ट्री करवा दे रहा हूं। टनटना टन रजिस्ट्री होगी।