CG News: कवर्धा। जिले की सियासत में एक बार फिर हलचल मच गई है। राजनीतिक हलकों में ‘छोटा रिचार्ज’ के नाम से चर्चित स्थानीय नेता पर अब विपक्षी दलों ने तंज कसना शुरू कर दिया है। आरोप है कि वे प्रवर्तन निदेशालय (ED) के प्रवक्ता की तरह बयानबाजी कर रहे हैं। प्रमुख सवाल यह उठाया जा रहा है कि क्या वे यह स्पष्ट करेंगे कि चैतन्य की गिरफ्तारी के लिए ईडी ने कौन-सी कानूनी प्रक्रिया अपनाई? क्या गिरफ्तारी पूर्व सभी वैधानिक प्रक्रियाएं पूरी की गई थीं?
राजनीतिक जानकारों का मानना है कि ‘छोटा रिचार्ज’ की हालिया सक्रियता और उनके बयान, मामले को राजनीतिक रंग देने का प्रयास भी हो सकता है। हालांकि, इस पर अभी तक ईडी या प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। गिरफ्तारी को लेकर जनप्रतिनिधियों और नागरिक संगठनों में भी चर्चा तेज हो गई है। सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि आने वाले दिनों में ईडी इस मामले पर क्या खुलासा करता है।