20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खंडवा

उच्च शिक्षा विभाग : कॉलेजों में बीकॉम इन टूरिज्म कोर्स की सीटें बढ़ीं, इ-प्रवेश का ऑनलाइन वेरिफिकेशन स्टार्ट

चालू शैक्षणिक सत्र 2025-26 में एसएन कॉलेज में बीए, बीएससी, बीकॉम में 2070 सीटों पर प्रवेश होगा। इसमें सबसे अधिक बीए 560, बीकॉम कंप्यूटर में 210 और बीकॉम-कॉमर्स में 450 सीटों पर अनुमति मिली है

Google source verification

खंडवा

image

Rajesh Patel

May 25, 2025

चालू शैक्षणिक सत्र 2025-26 में एसएन कॉलेज में बीए, बीएससी, बीकॉम में 2070 सीटों पर प्रवेश होगा। इसमें सबसे अधिक बीए 560, बीकॉम कंप्यूटर में 210 और बीकॉम-कॉमर्स में 450 सीटों पर अनुमति मिली है।

वित्तीय एवं आर्थिक पहलुओं के साथ ही छात्रों को रोजगार

उच्च शिक्षा विभाग ने कॉलेजों में प्रवेश का कैलेंडर जारी कर दिया है। इस पर शासकीय कन्या महाविद्यालय में बीकॉम इन टूरिज्म का कोर्स शुरू किया गया है। एसएन कॉलेज में पिछले साल से शुरू है। कोर्स तीन साल का डिग्री स्नातक प्रोग्राम है। जो यात्रा और पर्यटन उद्योगों के वित्तीय एवं आर्थिक पहलुओं के साथ ही छात्रों के लिए कॅरियर तैयार करेगा। इसमें पर्यटन विपणन, यात्रा संचालन और पर्यटन अर्थशास्त्र शामिल है।

8 हजार रुपए स्टाइपेंड का प्रावधान

कौशल के साथ ही टूर ऑपरेटर, ट्रैवल एजेंट, होटल मैनेजर और पर्यटन अधिकारी के रूप में कौशल प्रदान करेगा। उच्च शिक्षा विभाग ने दोनों कॉलेजों में तीस-तीस सीट निर्धारित की है। एसएन कॉलेज के प्राचार्य डॉ सोमपाल सिंह ने छात्रों को बीए, बीकॉम, बीएससी के साथ ही इस कोर्स पर बल दिया है। उन्होंने कहा कि शासन ने अध्ययन के दौरान करियर बनाने के लिए कोर्स शुरू किया है। अप्रेंटिस में फाइनल इयर के छात्र को 8 हजार रुपए स्टाइपेंड दिए जाने का प्रावधान किया गया है।

बीए 560, बीकॉम कंप्यूटर में 210 सीटों की अनुमति

चालू शैक्षणिक सत्र 2025-26 में एसएन कॉलेज में बीए, बीएससी, बीकॉम में 2070 सीटों पर प्रवेश होगा। इसमें सबसे अधिक बीए 560, बीकॉम कंप्यूटर में 210 और बीकॉम-कॉमर्स में 450 सीटों पर अनुमति मिली है। इसी तरह शासकीय कन्या महाविद्यालय में 950 सीटों पर प्रवेश होंगे। इसमें सबसे अधिक बीए में 390 सीटें हैं। नवीन आदर्श कॉलेज में कुल 640 सीटें हैं। इसमें सबसे अधिक बीए में 200 सीट हैं।

प्रथम चरण में आवेदनों का सत्यापन शुरू

चालू शैक्षणिक सत्र में तीन चरण में प्रवेश की प्रक्रिया होगी। इसके बाद कॉलेज स्तर पर प्रवेश होगा। एसएन काॅलेज में इ-पंजीयन के सत्यापन का कार्य शुरू हो गया है। कॉलेज में छह काउंटर बनाए गए हैं। इसके अलावा गुड़ व खलवा में एक-एक काउंटर बने हुए हैं। एसएन कॉलेज में 100 से अधिक आवेदन आए हैं। इसमें करीब साठ आवेदनों का सत्यापन हो चुका है।

फैक्ट फाइल

प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस, एसएन कॉलेज

बीए 560

बी.कॉम-कॉमर्स 450

बीएससी-बायोटेक्नोलॉजी 120

बीएससी-फार्मास्युटिकल केमिस्ट्री 60

बीएससी- प्लेन 160

बीएससी-इन फार्मास्युटिकल 30

बीएससी-गणित 80

बीएससी-माइक्रोबायोलॉजी 80

बीएससी-कंप्यूटर साइंस 90

बीएससी-सूचना प्रौद्योगिकी 30

बीकॉम-मार्केटिंग और विज्ञापन 70

बीकॉम-कंप्यूटर एप्लीकेशन 210

बीकॉम ( बीएफएसआई ) 30

बीकॉम इन रिटेल ऑपरेशन 30

बी.कॉम-कर प्रक्रिया और अभ्यास 70

कुल 2070

शासकीय कन्या महाविद्यालय खंडवा

बीए 390

बीए इन टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी 30

बी.कॉम-कॉमर्स 120

बीएससी फार्मास्युटिकल केमिस्ट्री 40

बीएससी-प्लेन 80

बीएससी- गणित 20

बीएससी-कंप्यूटर साइंस 60

बी.कॉम- मार्केटिंग एंड एडवरटाइजिंग 30

बी.कॉम-कंप्यूटर एप्लीकेशन 100

बीएचएससी 80

कुल 950

शासकीय नवीन आदर्श महाविद्यालय खंडवा

बीए शीट 200

बी.कॉम-कॉमर्स 40

बीएससी-प्लेन 100

बीएससी-गणित 30

बीएससी-कंप्यूटर साइंस 70

बी.कॉम-कंप्यूटर एप्लीकेशन 100

बीबीए 100

कुल 640

शासकीय महाविद्यालय हरसूद

बीए शीट 250

बी.कॉम-कॉमर्स 80

बीएससी-प्लेन 80

बीएससी-गणित 40

बी.कॉम-कंप्यूटर एप्लीकेशन 80

कुल 530

शासकीय महाविद्यालय मूंदी-

बीए 120

बीएससी-प्लेन 60