7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खंडवा

फर्श पर महिला की डिलवेरी होने की जांच शुरू, सीइओ ने अस्पताल पहुंचकर की पूछताछ

मेडिकल कालेज सह जिला अस्पताल के प्रसव वार्ड में चलते हुए महिला की फर्श पर डिलेवरी हो गई थी। इस मामले की जांच करने रविवार को जिला पंचायत सीइओ डॉ. नागार्जुन डी गौड़ा अस्पताल पहुंचे। यहां ड्यूटी दौरान मौजूद स्टाफ व डॉक्टरों के साथ घटना को लेकर पूछताछ की।

Google source verification

मामला 31 अक्टूबर रात का है। खालवा ब्लॉक के चैनपुर निवासी सतीश यादव ने 30 अक्टूबर को पत्नी दुर्गा को डिलीवरी के लिए अस्पताल में एडमिट कराया था। महिला को पलंग नहीं मिलने पर फर्श पर ही बेड बिछाकर लेटा दिया था। अगले दिन रात में महिला को पैदल चलने के लिए कहा, इस दौरान महिला ने बच्चे को जन्म दे दिया। पति सतीश का कहना था कि बच्चा फर्श पर गिर गया था। ठंडे फर्श पर डिलेवरी होने से मामला गरमाने पर कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने जांच के आदेश दिए थे।

उनके निर्देश पर रविवार को सीइओ गौंडा ने अस्पताल पहुंचकर मामले की जांच शुरू की है। जांच टीम में डॉक्टरों को भी रखा गया है। इस मामले को लेकर सीइओ गौंडा ने बताया कि महिला का लेबर पेन में थी। महिला का यह पहला प्रसव था। महिला को देखरेख में रखा गया था। महिला को चलने के लिए कहा गया था। इसी समय यह महिला को प्रसव हुआ है।

उन्होंने कहा डॉक्टरों की जांच समिति है वह भी जांच कर रही है। आगे भी इस तरह की घटना अस्पताल में न हो इसके लिए क्या करना है, किस तरह के प्रोटोकॉल सेट करना है इस तरह की चर्चा की गई। इस मामले में जिसकी भी लापरवाही सामने आते ही कार्रवाई की जाऐगी