– रामनगर चौकी क्षेत्र के अरिहंत कालोनी की घटना
गुरुवार को दोपहर में अचानक मौसम में बदलाव के साथ तेज आंधी चलने लगी। इससे शहर के कई क्षेत्रों की बिजली व्यवस्था भी प्रभावित हो गई। इस बीच दोपहर करीब तीन बजे रामनगर क्षेत्र की अरिहंत कालोनी में बिजली के खंबे को शिफ्ट करने में लगे कर्मचारी मंजय पिता लक्ष्मण कैथवास (36) को करंट लग गया। साथी कर्मचारी मौके से उसे उठाकर जिला अस्पताल लेकर आ गए। यहां डॉक्टर ने बताया कि मंजय की मौत हो गई है। उसके शव को मरच्यूरी रूम ले जाया गया।\
घटना की जानकारी लगते ही समाज व परिवार के लोगों के साथ परिचित भी मरच्यूरी रूम पहुंचे। ग्राम टिगरिया के सरपंच रोहित कैथवास ने बताया की मंजेश के तीन साल की बेटी है और उसकी पत्नी गर्भवती है। मंजेश इंदिरा चौक के पास गोलमाल बाबा मंदिर गली में रह रहा था। वह बिजली कंपनी के ठेकेदार के पास काम करता था। आज उसे काम करते समय करंट लग गया, जिससे उसकी मौत हो गई। साथी अशोक पाल ने बताया कि मंजय काफी व्यवहारिक था। घर में वह इकलौता कमाने वाला था। उसकी मौत पर परिवार को बहुत बड़ी क्षति पहुंची है। प्रशासन और बिजली कंपनी परिवार की आर्थिक मदद करे।