9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

खंडवा

No video available

एमपी : विवादित भूमि पर निगम ने हटाया कब्जा, एसडीएम-नेता प्रतिपक्ष के बीच तीखी नोकझोंक, पुलिस ने नेता प्रतिपक्ष को पकड़ा, पढ़िए पूरी खबर, वीडियो में देखिए अफसर की नोकझोंक

निगम निगम की कार्रवाई पर उठे सवाल : बिना अनुमति निर्माण और नोटिस का जवाब नहीं देने के नाम पर जर्जर निजी भवन, दुकान को तोड़ानेता प्रतिपक्ष ने एसडीएम पर रिश्वत लेकर कार्रवाई का आरोप लगाया, हिरासत में लेकर जेल भेजने की धमकी पर तेवर पड़े ढीले

Google source verification

खंडवा

image

Rajesh Patel

Jun 22, 2025

निगम निगम की कार्रवाई पर उठे सवाल : बिना अनुमति निर्माण और नोटिस का जवाब नहीं देने के नाम पर जर्जर निजी भवन, दुकान को तोड़ानेता प्रतिपक्ष ने एसडीएम पर रिश्वत लेकर कार्रवाई का आरोप लगाया, हिरासत में लेकर जेल भेजने की धमकी पर तेवर पड़े ढीले

एसडीएम-नेता प्रतिपक्ष के बीच नोकझोंक

जिला अस्पताल के पीछे कल्लनगंज में निगम ने शुक्रवार को एक विवादित निजी मकान ढहा दिया। इसको लेकर विवाद की स्थिति बन गई। कार्रवाई के दौरान नेता प्रतिपक्ष दीपक राठौर ( मुल्लू ) और एसडीएम के बीच तीखी नोकझोंक हुई। नेता प्रतिपक्ष ने एसडीएम पर आरोप लगाए कि कार्रवाई के लिए 10-10 लाख रुपए लिए जा रहे हैं। इसका सुबूत है। नेता प्रतिपक्ष ने यहां तक कहा कि तहसीलदार हो एसडीएम बने घूम रहे हो।

आरोप पर भड़के एसडीएम, जेल भेजने पकड़वाया

इस आरोप पर एसडीएम बजरंग बहादुर ने तल्ख हो गए। उन्होंने कहा शासकीय कार्रवाई में दखल मत दो। मुल्लू शांत नहीं हुए तो एसडीएम ने उन्हें जेल भेजने के निर्देश दिए। पुलिस ने नेता प्रतिपक्ष को हिरासत में ले लिया। राठौर ने कलेक्टर से भी बात की, पुलिस की पकड़ ढीली होते देख वहां से खिसक लिए। इस दौरान सीएसपी, तहसीलदार समेत तीन थानों की पुलिस मौजूद रही।

निगम ने जमीन खरीदार को नोटिस देकर ढहाने पहुंचा

निगम ने यह कार्रवाई कथित रूप से जमीन खरीदने वाले कपास कारोबारी दिवम कैलाश बंसल के द्वारा नोटिस का जवाब नहीं दिए जाने पर की गई है। इस मकान में रह रहे परिवार और जनीन बेचने वाले शेख फरीद और शेख रसीद के परिजन सहित किराएदार अलंकार फेब्रिकेशन के अनवर ने कार्रवाई का विरोध किया। कार्रवाई का विरोध कर रही महिला जेसीबी के आगे लेट गई।

मकान का 2.40 करोड़ रुपए का सौदा, क्त्रस्1.40 करोड़ बाकी

निगम ने जिस मकान को तोडा़ है उसे मकान को कपास कारोबारी दिवम कैलाश बंसल ने शेख फरीद से रजिस्ट्री कराई है। फरीद का बेटा शेख हारुन ने अधिकारियों से कहा कि एक साल पहले मकान का 2.40 करोड़ रुपए में मोहसिन खान से सौदा हुआ। रजिस्ट्री दिवम बंसल के नाम हुई है। अभी 1.40 करोड़ रुपए बाकी है। पूरा पैसा नहीं मिला है, लेकिन अधिकारियों ने उसकी एक नहीं सुनी। इसी दौरान शेख फरीद के भाई शेख रसीद की बहू नजमा ने कहा इसमें हमारा हिस्सा है। हारुन ने रिकार्ड में हेराफेरी कर बेच ली। इस मामले की जांच चल रही है। वहीं मकान में किराएदार अलंकर फेब्रिकेशन ने भी कार्रवाई का विरोध किया, उसने बताया मामला कोर्ट में विचाराधीन है, इसके चलते कोई कार्रवाई नहीं हो सकती।

अवैध निर्माण, 12 घंटे का नोटिस जारी किया

निगम ने कार्रवाई से पूर्व दिखावे के लिए दिवम पिता कैलाश चंद्र बसंल निवासी भवानीमाता शनि मंदिर रोड जाट मोहल्ला को 12 घंटे में कार्रवाई का नोटिस जारी किया है। नोटिस में कहा है कि आप के द्वारा नजूल ब्लाक नंबर-17 एवं प्लाट-4 पर बिना अनुमति दुकान व भवन का निर्माण कर लिया गया है। उस पर व्यवसायिक उपयोग किया जा रहा है। किए गए निर्माण 12 घंटे की समय अवधि में स्वयं हटाएं अन्यथा निगम के द्वारा बलपूर्वक हटा दिया जाएगा। जबकि जिस मकान को तोड़ा गया है वह काफी पुराना है।

विवादित मकान तोड़ा गया-दीपक रौठार मुल्लू, नेता प्रतिपक्ष, नगर निगम

दो भाइयों के बीच की विवादित भूमि है। निजी भूमि से किसके आदेश के तहत मकान तोड़ा गया। पीड़ित के बुलाने पर मौके पर मैं पहुंचा था, मामला कोर्ट में चल रहा है। इस संबंध में बात हो रही थी। जनता कह रही है कि एसडीएम कार्यालय में पैसे लेकर कार्रवाई चल रही है।

जेसीबी के आगे आईं महिलाएं

विवादित मकान में तीन लोगों का कब्जा था। पिछले हिस्से में शेख फरीक का पूरा परिवार। अगले हिस्से में शेख फरीक के भाई शेख रसीद से किराए पर फेब्रिकेशन की दुकान थी। शेख रसीद की मृत्यु के बाद अलंकार फेब्रिकेशन का कब्जा था। दोनों के बीच में आरसी नाम की महिला टीन शेड में रहती थी। दस्तावेज दिखाए किसी ने एक नहीं सुना।

कब्जा नहीं ले पा रहा था दिवम

स्थानीय लोगों ने बताया कि दिवम ने करोड़ों रुपए के भवन की रजिस्ट्री एक साल पहले करवाई थी, नामांतरण के बावजूद वह मौके पर काबिज नहीं हो पा रहा था। उसके चलते ही निगम, प्रशासन और पुलिस की मदद से कार्रवाई को अंजाम दिया गया।

वर्जन–बजरंग बहादुर सिंह, एसडीएम

निगम के नेता कार्रवाई में अनावश्यक दखल रहे रहे थे। पैसा कौन ले रहा है ये तो वे बताएंगे। अगर पैसा कोई ले रहा है तो इसे प्रूफ करें। कार्रवाई में हस्तक्षेप करने पहुंचे थे। हिरासत में ढील मिलते ही वहां से खिसक लिए।

वर्जन-राधेश्याम उपाध्याय, कार्य पालन यंत्री, पीडब्ल्यूडी

बिना अनुमति दुकान का संचालन हो रहा था, पिछले हिस्से में मकान जर्जर भी था। मकान मालिक दिवम कैलाश बंसल को नोटिस दिया गया। जवाब नहीं मिलने पर नियमानुसार मकान ढहाए जाने की कार्रवाई की गई है।