विधानसभा चुनाव को नए मतदाता नेता चुनने को लेकर खासे उत्साहित हैं। इस बार चुनाव से उन्हें काफी उम्मीदें भी हैं। ज्यादातर नव मतदाताओं का कहना है कि वे ऐसा नेता चुनेंगे जो युवाओं से जुड़े और उनकी समस्याओं का समाधान करे। शिक्षा प्रणाली को बेहतर करे। पत्रिका से बातचीत में युवाओं ने कई ऐसे मुद्दे बताए, जिनसे आज का हर युवा परेशान है और वे चाहते हैं नेता इन मुद्दों पर काम करे। बेरोजगारी दूर हो, स्टार्टअप को सपोर्ट करें, हमारा नेता मिलनसार हो। इस दौरान युवाओं ने स्वच्छ राजनीति के तहत अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रेरित करने की भी शपथ ली।
नौकरियों की राह खुले
युवाओं का मतदान अहम होता है। ऐसा नेता को वोट देंगे जो युवाओं के लिए नौकरियों की नई राह खोले। नए कोर्सेस लांच करे या ऐसी नीति लागू करे जिससे बेरोजगारी कम हो। ऐसी पार्टी ही सत्ता में आनी चाहिए जो सरकारी भर्तियां निकालें।
पारस सैनी, युवा,
स्टार्टअप की नीति बने
कुछ युवा स्टार्टअप शुरू कर रहे हैं। ऐसा नेता चुनेंगे कि जो स्टार्टअप के लिए अच्छी नीतियां लागू करें । इससे देश की इकोनॉमी में भी उछाल आएगा। सरकारी के साथ निजी क्षेत्रों में भी नौकरी के अवसरबढ़ने चाहिए।
-चाहत सिंह तोमर, युवा
विद्यालय सुधरे
इस बार चुनाव में मैं पहली बार मतदान करूंगा। ऐसे प्रत्याशी को वोट देंगे जो शिक्षा प्रणाली में सुधार करे। कई विश्वविद्यालयों में कक्षाएं नियमित नहीं लगती हैं। कक्षों का हाल बेहाल हैं, विद्यार्थी पढ़ नहीं पाते हैं। नेताओं को इस दिशा में ध्यान देना चाहिए।
– बिट्टू पासवाने, युवा
खंडवा . विधानसभा चुनाव को नए मतदाता नेता चुनने को लेकर खासे उत्साहित हैं। इस बार चुनाव से उन्हें काफी उम्मीदें भी हैं। ज्यादातर नव मतदाताओं का कहना है कि वे ऐसा नेता चुनेंगे
युवाओं ये सुझाव दिए
● नौकरियों की नई राह खोलें।
● स्टार्टअप को सपोर्ट करे सरकार।
● फर्जीवाड़े पर कानून बने।
● शिक्षा प्रणाली को बेहतर करें।
● कालेजों का इंफ्रास्ट्रक्चर बेहतर करे।
● स्थानीय स्तर पर रोजगार के लिए संसाधन बढ़ाए।