11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

खंडवा

सेवानिवृत हुए एसआइ सुंदरलाल कुशवाह व अन्नपूर्णा जोशी का सम्मान

पुलिस विभाग में एसआइ के पद पर पदस्थ सुंदरलाल कुशवाह और अन्नपूर्णा जोशी सेवानिवृत हो गए। इस अवसर पर पुलिस कंट्रोल रूम में विदाई समारोह का आयोजन हुआ। एसपी मनोज कुमार राय ने दोनों अधिकारियों का सम्मान किया। शाल श्रीफल, उपहार और स्मृति चिन्ह भेंट किए।

Google source verification

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक राय ने सेवानिवृत के बाद दोनों पुलिस अधिकारियों के स्वास्थ्य तथा दीर्घायु होने की कामना की। विदाई समारोह में उपस्थित पुलिस अधीक्षक एवं अन्य अधिकारी के द्वारा सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारी द्वारा पुलिस विभाग में अपने सेवाकाल के दौरान किए गये कार्यों की सराहना की।

कार्यक्रम में एएसपी राजेश रघुवंशी, एएसआइ महेंद्र तारणेकर, प्रशिक्षु आइपीएस अमित कुमार, डीएसपी मुख्यालय अनिल सिंह चौहान सहित शहर के तीनों थानों के प्रभारी और यातायात थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह परिहार, महिला थाना प्रभारी सुलोचना गेहलोद और सूबेदार धरम जामोद सहित अन्य मौजूद रहे।

दोनों अधिकारी 1983 में भर्ती हुए थे

सेवानिवृत एसआइ जोशी ने पुलिस में 42 वर्ष 4 माह 25 दिन सेवा दी। वे 1983 में भर्ती हुई थीं। इसी तरह से एसआइ कुशवाह की पुलिस विभाग में 1983 में भर्ती हुए थे। पुलिस विभाग में कुल सेवा काल 42 वर्ष 15 दिन रहा। की रही है। सेवा काल में पदस्थापना खंडवा में 39 वर्ष 10 माह और बड़वानी में 2 वर्ष 2 माह थी।