26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खंडवा

बगमार स्टेशन पर ट्रेन के स्टापेज के लिए ग्रामीणों का अनोखा प्रदर्शन, हर एक ट्रेन को कर रहे टाटा

बगमार स्टेशन पर ट्रेन के स्टापेज की मांग कर रहे ग्रामीणों ने ध्यान आकर्षण कराने के लिए अनोखा तरीका अपनाया। मंगलवार को ग्रामीण स्टेशन पर पहुंचे। उन्होंने प्लेटफार्म पर कतारबद्ध खड़े हो कर स्टेशन के सामने से बिना रुके गुजरती ट्रेन को हाथ हिलाकर बाय-बाय किया।

Google source verification

ग्रामीणों ने सहायक स्टेशन मास्टर को अपनी मांग को लेकर ज्ञापन भी दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि अब हमारे सब्र का बांध टूटता जा रहा है। कोरोना काल से पहले बगमार स्टेशन गुलजार था। यहां कटनी-भुसावल पैसेंजर रुका करती थी। कोरोना काल के बाद िस्थति सामान्य हो गई और ट्रेनें भी सुचारू रूप से शुरू हो गई, लेकिन बगमार स्टेशन को जैसे रेलवे प्रशासन ने अपने नक्शे से ही हटा दिया। यहां पांच साल हो गए एक भी ट्रेन नहीं रुक रही है।

ग्रामीण अशोक पाल ने बताया कि डीआरएम, स्टेशन मास्टर और सांसद को भी ज्ञापन दिया है। इसके बाद अपने ट्रेन चलाने के लिए हर एक पंचायत से पत्र भी डीआरएम और रेलवे जीएम तक पहुंचाया। पोस्टऑफिस जाकर इसकी रजिस्ट्री की लेकिन कभी हमारे पत्रों का जवाब नहीं दिया गया। रेलवे प्रशासन को हमारी व्यथा नहीं दिख रही है। अब हमारे सब्र का बांध टूटने लगा है। अभी भी हमारे सुनवाई नहीं होती है तो पुरा गांव स्टेशन पर जमा होकर आंदोलन करेगा।

राजेंद्र सिंह सोलंकी का कहना है हम कोई नई मांग नहीं रख रहे हैं। हमारे स्टेशन पर पूर्व की तरह पैसेंजर ट्रेन रुकना शुरू हो जाए। यही मांग कर रहे है लेकिन हमारी मांग पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। ट्रेन का स्टापेज नहीं होने से एक या दो गांव के लोग नहीं दर्जन भर गांव है जो प्रभावित हुए हैं। इसी अपनी मांग को लेकर आज हमने सहायक स्टेशन मास्टर को ज्ञापन दिया है।