14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खंडवा

रातभर घरों से निकाला पानी, दहशत में रहे बस्तियों के लोग

ड्रेनेज सिस्टम फेल और जनता परेशान : लालबाग में डीपी में ब्लास्ट से फैला करंट

Google source verification

बुरहानपुर. शहर में बुधवार रात तेज बारिश होने से बाढ़ जैसे हालात बन गए। निगम का ड्रेनेज सिस्टम फेल होने से नालों का गंदा पानी लोगों के घर-दुकानों में घुस गया। निचली बस्तियां जलमग्न होने से सडक़ों पर दो से तीन फीट तक पानी भरा रहा। रातभर लोगों ने घरों से पानी निकाला। इधर, ताप्ती, उतावली किनारे रहने वाले लोग भी दहशत में रहे। मकानों में गृहस्थी का सामान, दुकानों और कारखानों में माल खराब होने से लाखों का नुकसान हुआ।
बारिश से पहले नगर निगम नालों की सफाई के दावे कर रहा था, लेकिन मानसून की पहली तेज बारिश में ही यह दावे खोखले निकले। नालों का पक्का अतिक्रमण नहीं हटाने के कारण पॉलीथिन कचरा सहित गाद लंबे समय से जमा होने से हर साल यह स्थिति बनती है। क्षेत्र रात के समय जलमग्न हुए शहर का कारण भी नाले चौक होना है। हलकी बारिश में ही शनवारा चरारहा जलभराव होने के बाद भी पानी निकासी की व्यवस्था निगम नहीं कर पाया। स्थिति बिगडऩे के बाद निगम अफसर अब पानी निकासी की व्यवस्थाएं करने की बात कह रहे हैं।
आरको कॉम्प्लेक्स : पंप लगाकर निकाला पानी
शनवारा स्थित आरको कॉम्प्लेक्स में बेसमेंट में रात्रि के समय पानी दुकानों में पहुंच गया। दुकानों के अंदर रखा माल खराब होने से दुकानदारों की ङ्क्षचता बढ़ गई। सबसे पहले इलेक्ट्रिक सिस्टम बंद किया। गुरुवार सुबह दुकानदारों ने निगम में सूचना दी। दोपहर 12 बजे के बाद दो मोटर पंप लगाकर पानी निकालने का काम शुरू हुआ जो शाम तक जारी रहा। दुकानदारों ने कहा कि बारिश इतनी तेज थी कि हम दुकानों के अंदर रखा माल भी बाहर नहीं निकल पाए। जबकि लगभग 3 साल पहले भी शनवारा चौराहे पर कॉम्प्लेक्स के अंदर पानी घुसा था।
प्रगति नगर : घरों में पहुंचा नाले का पानी
पांडारोल नाले के पास प्रगति नगर क्षेत्र में भी बारिश से नुकसान हुआ। पांडारोल नाले में बाढ़ से गंदा पानी 30 घरों में घुस गया। घरों में कमर तक पानी होने से घर गृहस्थी का सामान सहित कपड़े, अनाज, बिस्तर तक गीले हो गए। पानी थमने के बाद रातभर लोगों ने घरों से गंदे पानी को निकाला। गाद सहित गंदगी अधिक होने सुबह घर को पानी से धोकर साफ किया। सडक़ सहित गलियों के अंदर भी कचरा और नाले की गाद ही गाद नजर आई।