6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किशनगढ़

Kishangarh – बालाजी का वार्षिक मेला आज, लहरिए की रस्म से होगी शुरूआत

बालाजी का हुआ नयनाभिराम स्वर्ण श्रृंगारमंदिर परिसर को फूलों और लाइट डेकोरेशन से सजाया पूर्व संध्या पर हनुमान भक्तों ने संगीतमय सुंदरकांड से की बालाजी की स्तुति

Google source verification

मदनगंज-किशनगढ़.

किशनगढ़ के मुख्य बाजार स्थित प्राचीन बालाजी मंदिर का वार्षिक मेले का बुधवार को आयोजन होगा। मेले की पूर्व संध्या पर मंदिर परिसर में संगीतमय सुंदरकांड का पाठ किया गया। इस मौके पर बालाजी का नयनाभिराम स्वर्ण श्रृंगार भी किया गया। साथ ही मंदिर परिसर के रंग रोगन के साथ ही लाइट डेकोरेशन एवं फूलों से भी सजावट की गई।किशनगढ समेत आस-पास के 210 गांवों के लोग मेले में शामिल होंगे और बालाजी महाराज के प्रसाद चढ़ाएंगे एवं दर्शन कर आशीर्वाद लेंगे।

वार्षिक मेले की महत्वपूर्ण एवं ऐतिहासिक लहरिए की रस्म बुधवार शाम 5.30 बजे होगी। मेला परिसर में झूले इत्यादि भी लग गए हैं। प्राचीन बालाजी मंदिर के महंत बनवारीलाल अग्रावत ने बताया कि वार्षिक मेले की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। मंदिर परिसर के रंग रोगन के साथ ही लाइट डेकोरेशन एवं फूलों से आकर्षक सजावट भी की गई है। महंत अग्रावत ने बताया कि मंगलवार को सुबह से दोपहर तक स्वर्ण श्रृंगार किया गया और फूलों से विशेष सजावट भी की गई। मेले की पूर्व संध्या पर मंदिर परिसर में भजन संध्या और संगीतमय सुंदरकांड के पाठ के आयोजन किए गए। इसके बाद बुधवार को सुबह 5.30 बजे महा आरती होगी। इसकेे बाद दिनभर भक्तगण बालाजी के प्रसाद चढ़ाएं एवं दर्शन करेंगे। मुख्य बाजार स्थित गणेश मंदिर में मंगलवार को रवाना हुआ भक्तों का दल सम्पूर्ण किशनगढ़ की परिक्रमा करते हुए बुधवार शाम करीब 530 बजे मंदिर परिसर पहुंचे और यहां गाजे बाजे के साथ मेले की महत्वपूर्ण एवं ऐतिहासिक लहरिए की रस्म महंत बनवारीलाल अग्रावत एवं उपखंड अधिकारी रामसिंह गुर्जर निभाएंगे। इसके बाद शाम करीब 7 बजे महा आरती होगी।

डायवर्ट रहेगा किशनगढ़ का ट्रेफिककिशनगढ़ के मुख्य बाजार स्थित प्राचीन बालाजी महाराज के मेले के मद्देनजर बुधवार को ट्रेफिक व्यवस्था भी डायवर्ट रहेगी। किशनगढ़ ट्रेफिक के प्रभारी भीमसिंह ने बताया कि मेले और आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को ध्यान में रखते हुए बुधवार को शहर की यातायात व्यवस्था को निम्न प्रकार से डायवर्जन किया गया है। जयपुर से अजमेर जाने वाले सभी प्रकार के वाहन आर.के. कम्युनिटी सेंटर से अंतर्मन चौराहा लिंक रोड होते हुए कृष्णापुरी अजमेर रोड से निकलेंगे। इसी प्रकार अजमेर से जयपुर की ओर जाने वाले सभी प्रकार के वाहन कृष्णापुरी लिंक रोड, अंतर्मन चौराहा, आर.के. कम्यूनिटी सेंटर होते हुए जयपुर रोड पर निकलेंगे। दुपहिया वाहन आयुर्वेद अस्पताल वाली गली से होते हुए शार्दुल स्कूल वाली गली से टांक पेट्रोल पंप एवं शार्दुल स्कूल वाली गली से आयुर्वेद अस्पताल होते हुए सिटी रोड की तरफ आ जा सकेंगे। डायवर्सन का समय प्रात: 9 बजे से मेला समाप्ति तक रहेगा।