6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किशनगढ़

Kishangarh – हैदराबाद के लिए किशनगढ़ एयरपोर्ट से 29 को उड़ान

हैदराबाद वाया नागपुर होगी हवाई सेवा शुरूभारतीय विमान पतन प्राधिकरण ने दी सभी स्वीकृतियां, स्टार एयरलाइंस करेगी फ्लाइट का संचालन एयरलाइंस अपने 26 सीटर वाले नए विमान ईआरजे 175 से करेगी सेवा शुरू

Google source verification

मदनगंज-किशनगढ़.

किशनगढ़ से वाया नागपुर होते हुए हैदराबाद की हवाई सेवा 29 सितम्बर से शुरू होने जा रही है। भारतीय विमान पत्तन प्राधिकरण ने इस रूट की हवाई सेवा की अपनी सभी स्वीकृतियां दे दी है। स्टार एयरलाइंस यह हवाई सेवा शुरू करने जा रही है और अपने 76 सीटर नए विमान से किशनगढ़ और हैदराबाद के बीच हवाई सेवा शुरू कर रही है। एयरलाइंस ने ऑनलाइन बुकिंग भी शुरू कर दी है। लम्बे समय बाद नए रूट पर हवाई सेवा शुरू होने के बाद 29 अक्टूबर से पूना और जोधपुर के लिए भी हवाई सेवा शुरू होने की उम्मीदें बन गई हैं ।

स्टार एयरलाइंस अपने नए ईआरजे -175 विमान से किशनगढ़ से वाया नागपुर होते हुए हैदराबाद के लिए कनेटिविटी फ्लाइट के रूप में संचालित करेगी। एयरलाइंस ने इस रूट की हवाई सेवा के लिए अपनी बुकिंग भी ओपन कर दी है और अब 29 सितम्बर से इस फ्लाइट का संचालन शुरू होना लगभग तय है। किशनगढ़ एयरपोर्ट प्रबंधन ने भी अब इस फ्लाइट के शुरू होने की तैयारियां शुरू कर दी है और एयरलाइंस भी इसकी तैयारियों में जुट गई है। रीजनल कनेक्टिीविटी स्कीम के अन्तर्गत उड़ान 5.0 के तहत किशनगढ़ से नागपुर के लिए हवाई सेवा शुरू करने की अनुमति दिल्ली मुख्यालय से मिल गई। साथ ही नागपुर से हैदराबाद तक भी फ्लाइट के संचालन को मंजूरी दे दी गई। एयरलाइंस अब अपने विंटर शेड्यूल के अनुरूप हवाई सेवा का संचालन करेगी।

29 अक्टूबर से शुरू होगी पूना और जोधपुर की फ्लाइटेंरीजनल कनेक्टिीविटी स्कीम के तहत पूना और जोधपुर की हवाई सेवा को भी दिल्ली मुख्यालय ने स्वीकृति दे रखी है और स्टार एयरलाइंस को किशनगढ़ सेक्टर भी आवंटित किया जा चुका है। इन दोनों रूटों पर 29 अक्टूबर से हवाई सेवा शुरू होना भी तय हो गया है।

हवाई सेवा का सफरहैदराबाद से सुबह 10 बजे फ्लाइट उड़ान भरेगी और सुबह 11.15 बजे नागपुर एयरपोर्ट पहुंंचेगी। नागपुर से यह फ्लाइट सुबह 11.50 बजे उड़ान भरेगी और किशनगढ़ एयरपोर्ट पर दोपहर 1.20 बजे पहुंचेगी। यहां 30 मिनट के ठहराव के बाद किशनगढ़ एयरपोर्ट से यह फ्लाइट दोपहर 1.50 बजे नागपुर के लिए उड़ान भरेगी और यह फ्लाइट 3.20 बजे नागपुर पहुृंचेगी, यहां से फ्लाइट उड़ान भर कर शाम 4.55 बजे हैदराबाद पहुंचेगी।

पांच दिन फ्लाइट : रविवार, सोमवार, गुरुवार, शुक्रवार एवं शनिवार को संचालित होगी।

वर्तमान में संचालित हवाई सेवा

-सूरत से किशनगढ़ : दोपहर 2.15 बजे टेक ऑफ और लैंडिंग शाम 3.55 बजे।-किशनगढ़ से सूरत : शाम 3.45 बजे टेक ऑफ एवं लैंडिंग शाम 4.45 बजे।

चार दिन फ्लाइट : सोमवार, बुधवार, शुक्रवार एवं रविवार।इनका कहना है….

हैदराबाद के लिए वाया नागपुर और किशनगढ़ के लिए हवाई सेवा 29 सितम्बर से शुरू होने जा रही है। यह खुशी की बात है कि यहां फिर से फ्लाइटों का संचालन गति की ओर है। 29 अक्टूबर से पूना एवं जोधपुर के लिए हवाई सेवा शुरू होगी।-बी.एल. मीणा, निर्देशक, किशनगढ़ एयरपोर्ट।