मदनगंज-किशनगढ़. वेस्टर्न डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के न्यू रेवाड़ी-मदार खंड पर रोड ओवरब्रिज संख्या-32 परासिया फाटक किशनगढ़ पर बनी टू लेन फ्लाई ओवर की दूसरी भुजा भी आमजन के लिए उपलब्ध हो गई। सांसद भागीरथ चौधरी ने फ्लाई ओवर की भुजा का फीता काट कर एवं शिलालेख पट्टिका का अनावरण कर किशनगढ़ और अजमेर के बाशिंदों को आवागमन के लिए सौगात दी।
सांसद चौधरी ने समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह फ्लाई ओवर किशनगढ़ के साथ ही अजमेर आने जाने वाले व्यक्तियों के लिए भी फायदेमंद साबित होगा और आवागमन भी सुलभ होगा। सांसद चौधरी ने पीएम मोदी की योजनाओं के साथ ही फ्लाई ओवर के भी फायदे गिनाए। सभापति दिनेशसिंह राठौड़ ने कहा कि इस फ्लाई ओवर से रेलवे फाटक पार करते समय होने वाली रेलवे ट्रेक पर दुर्घटनाएं बंद होगी और आमजन को भी राहत मिलेगी। पुष्कर विधायक सुरेश रावत ने भी विचार व्यक्त किए। सांसद चौधरी, सभापति राठौड़, किशनगढ़ मार्बल एसोसिएशन अध्यक्ष सुधीर जैन, मार्बल उद्यमी पदम कोठारी, पंकज पहाडिय़ा, दीपक शर्मा, डीएफसीसीआईएफ जयपुर के मुख्य महाप्रबंधक अनुराग शर्मा मंचासीन रहे। डीएफसीसीआईएफ एसएनटी के मुख्य महाप्रबंधक राकेश गुप्ता, विद्युत विभाग के महाप्रबंधक पीयूष जोशी, वित्त के उप मुख्य परियोजना प्रबंधक जितेंद्र अग्रवाल ने अतिथियों का साफा पहना कर एवं स्मृति चिन्ह के रूप में पौधा देकर अभिनंदन किया। मंच संचालन परियोजना प्रबंधक हरिश कुमार जैन ने किया। अभिनंदन कार्यक्रम के बाद सांसद चौधरी समेत सभी अतिथियों ने फीता काट कर एवं शिलालेख पट्टिका को अनावरण कर फ्लाई ओवर की भुजा का लोकार्पण किया। मुख्य महाप्रबंधक अनुराग शर्मा ने बताया कि यह टू लेन रोड ओवरब्रिज परासिया रेलवे फाटक संख्या-32 पर डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर की ओर से वर्ष 2019-20 में रेल्वे एवं राज्य सरकार की ओर से 50-50 कोस्ट शेयरिंग के आधार पर स्वीकृत कर 31 मार्च 2020 से प्रारम्भ हुआ। इसकी कुल लंबाई 830 मीटर है और 30 करोड़ की लागत से यह फ्लाई ओवर बन कर तैयार हुआ है। इस फ्लाई ओवर से अजमेर से किशनगढ़ आने के लिए उपयोग में लाया जाएगा। समारोह में भाजपा युवा नेता सुभाष चौधरी, किशन गोपाल दरगड़, पार्षद सुरेंद्रसिंह शेखावत, राजू शर्मा, सूर्यप्रकाश शर्मा, सुनील दरड़ा समेत अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे।