6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किशनगढ़

Kishangarh -भादों में झमाझम बरसे मेघ, 3 घंटे में 90 एमएम बारिश

मौसम : सुबह 4 से 7 बजे तक हुई तेज बरसातमानसून में अब तक की सबसे अच्छी बारिश निचले इलाकों में भरा पानी, गुंदोलाव झील में हुई आवक,बारिश कई जगह बनी आफत, नुकसान की भी सूचना

Google source verification

मदनगंज-किशनगढ़. भादों के अंतिम सप्ताह में रविवार अलसुबह करीब 4 से 7 बजे तक झमाझम बारिश हुई। इस वर्ष के मानसून सत्र की यह सबसे अच्छी बारिश रही। गुंदोलाव झील में भी पानी की आवक हुई और मानसून में दूसरी बार झील ओवरफ्लो हो गई और चादर चलने लगी। सुबह करीब 3 घंटे हुई झमाझम बारिश से 90 एमएम बारिश आंकी गई। बारिश के साथ बिजलियों की चमक और बादलों की गर्जना भी काफी तेज रही। यह बारिश अपने संग कई आफत भी लेकर आई और कई जगह नुकसान भी हुए। किशनगढ़ के पुराना बस स्टैंड की दीवार ढह गई और मलबे की चपेट में आने से कार क्षतिग्रस्त हो गई। ज्ञान विहार क्षेत्र में पानी के तेज बहाव के कारण नाले की दीवार पानी में बह गई और एक बिजली का पोल भी पानी के बहाव के साथ नाले में बह गया। एनएच-8 के हरमाड़ा चौराहा एवं एयरपोर्ट के सामने चौराहे पर निर्माणाधीन फ्लाई ओवर के कार्य एवं खोदे गए गड्ढ़ों मेें भी पानी भर गया। इस गड्ढ़े में गिरने से एक ट्रक भी गिर गया, जिसे क्रेन और जेसीबी की सहायता से बामुश्किल बाहर निकाला जा सका।किशनगढ़ में शनिवार रात से ही बादल छा गए और रात को हल्की बूंदाबांदी हुई। सुबह करीब 4 बजे घने काले बादल छाए गए और तेज गर्जना शुरू हो गई। कुछ ही देर में झमाझम बारिश शुरू हो गई। बारिश और इस बीच तेज गर्जना भी होती रही। सुबह 4 बजे से शुरू हुआ बारिश का क्रम सुबह 7 बजे तक जारी रहा। तहसील कार्यालय पर लगे वर्षामापी यंत्र के अनुसार इन तीन घंटों में किशनगढ़ में 90 एमएम बारिश हुई।

नाले की दीवार और विद्युत पोल बहालिंक रोड की तरफ ज्ञान विहार क्षेत्र में नाले की करीब पांच से दस फीट लम्बी व ऊंची दीवार पानी के बहाव के साथ बह गई। नाले की दीवार के पास ही लगा एक विद्युत पोल भी गिर गया और वह भी पानी के साथ बह गया। सूचना पाकर सुबह करीब 7.30 बजे पहुंचे नगर परिषद कर्मचारियों ने मिट्टी आदि से जेसीबी की सहायता से नाले की मुंडेर बनाकर मिट्टी के कटाव को रोका।

दीवार ढही, कार क्षतिग्रस्तपुराना बस स्टैंड की सुभाष कॉलोनी की तरफ की पुरानी दीवार बारिश में भरभरा कर ढह गई। दीवार के पास ही खड़ी एक कार भी दीवार के मलबे के नीचे दब गई और क्षतिग्रस्त हो गई। बाद में मलबा हटाकर कार को बाहर निकाला गया।

अंडरपास में भरा पानी, आवाजाही बंदकृष्णापुरी एवं रेलवे स्टेशन के अंडर पास में एक बार फिर पानी भर गया। सुबह के समय लोग बड़ी मुश्किल से इन अंडर पास से निकले। रेलवे के कार्मिकों ने पानी के अधिक भरने के कारण कृष्णापुरी के अंडरपास से लोगों की आवाजाही बंद कर दी।

चलता ट्रक गिरा, हाइवे पर लगा जामहरमाड़ा चौराहे पर निर्माणाधीन फ्लाई ओवर के चलते खोदी गई सड़क एवं सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं होने से इन गड्ढों में बारिश का पानी भर गया। हनुमान मंदिर के सामने सुबह खोदी गई सड़क के बारिश के भरे पानी में सुबह करीब 7 बजे जयपुर से अजमेर की तरफ जा रहा एक ट्रक असंतुलित होकर गिर गया। पूरा ट्रक गड्ढ़े मेें गिर गया। बीच हाइवे हुई दुर्घटना के कारण सर्विस लेन पर भी वाहनों की आवाजाही रुक गई। सड़क के दोनों तरफ पांच से छह किलोमीटर लम्बी वाहनों की कतारें लग गई और हाइवे पूरी तरह जाम हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची गांधीनगर थाना पुलिस केंद्र एवं जेसीबी की सहायता से ट्रक को गड्ढे से बाहर निकाला गया। करीब दो घंटे बाद हाइवे पर ट्रेफिक का संचालन शुरू हो सका।