कालीचरण
मदनगंज-किशनगढ़.
अब जल्द ही राजकीय यज्ञनारायण जिला चिकित्सालय में दांतों के रोगियों और घायलों के दांतों और सम्पूर्ण जबड़े के सभी प्रकार के एक्स होंगे। हॉस्पिटल प्रबंधन ने एमआरएस से 13 लाख रुपए की कीमत की आधुनिक ओपीजी मशीन खरीदी है। जल्द ही हॉस्पिटल में इस आधुनिक मशीन का इंस्टोलेशन होगा और यहां दांतों के एक्स की सुविधाएं शुरू होगी। हॉस्पिटल प्रबध्ंान ने एमआरएस के फंड के जरिए करीब 13 लाख रुपए की कीमत की यह ओपीजी मशीन खरीदी है। मशीन हॉस्पिटल में आ गई है और जल्द ही इस मशीन का इंस्टोलेशन किया जाएगा। इसके बाद इस मशीन से दांतों के एक्स रे किए जा सकेंगे।
रोगियों और परिजन को मिलेगी राहत
जिला हॉस्पिटल में दांतों या जबड़े इत्यादि के एक्स रे के लिए रोगियों या घायलों को निजी लैब इत्यादि की शरण लेनी पड़ती थी। निजी लैब इत्यादि स्थानों पर एक एक्स रे के करीब 700 से 800 रुपए वसूले जाते है। लेकिन अब ओपीजी मशीन जिला हॉस्पिटल में आ गई है और यहां दांतों से संबंधित सभी एक्स रे फ्री होंगे। इससे रोगियों के साथ परिजन को भी आर्थिक राहत मिलेगी।
साधारण प्रक्रिया पर सरकार की पाबंदी
कोरोनाकाल के समय से ही राज्य सरकार ने दांतों के एक्स रे की साधारण प्रक्रिया पर रोक लगा दी। कोरोना संकरण के प्रकोप के चलते इस साधारण प्रक्रिया पर रोक लगाई गई। इसके बाद से ही वर्तमान समय तक इस प्रक्रिया पर रोक है। विशेषज्ञ चिकित्सकों ने बताया कि दांतों के एक्स रे की साधारण प्रक्रिया मेें रोगी का मुहं खोल कर मुहं में फिल्म डाली जाती है और फिर एक्स रे किया जाता है। इस प्रक्रिया से संक्रमण का खतरा बहुत अधिक बढ़ जाता है। ऐसे में सरकार ने इस पर रोक लगा रखी है।
एक्स रे विभाग में होगा इंस्टोलेशन
जिला हॉस्पिटल के पुराने भवन में स्थित एक्स रे विभाग में ही इस ओपीजी मशीन का इंस्टोलेशन होगा। गौरतलब है कि इस जिला हॉस्पिटल में वर्तमान में तीन दंत रोग विशेषज्ञ डॉक्टर है और यह विशेषज्ञ डॉ. भी रोगी या घायल का जरुरत अनुसार एक्स रे करवा सकेंगे।
इनका कहना है…..
एमआरएस से ओपीजी मशीन की खरीद की गई है। अब इस जिला हॉस्पिटल में दांतों और जबड़े के सभी प्रकार के एक्स रे हो सकेंगे। इससे दांतों के रोगियों के साथ ही सड़क दुर्घटना में होने वाले घायलों को भी राहत मिलेगी।
-डॉ. राजकुमार जैन, पीएमओ, राजकीय यज्ञनारायण जिला चिकित्सालय, किशनगढ़।