मदनगंज-किशनगढ़.पर्युषण पर्व के आठवें दिन मंगलवर को उत्तम त्याग दिवस पर धर्म सभा को संबोधित करते हुए मुनिसुव्रतनाथ दिगम्बर जैन पंचायत के अध्यक्ष विनोद पाटनी ने कहा कि पयुर्षण पर्व एक आध्यात्मिक पर्व है, इसकी गहराई में अवगाहन करते हैं तो लगता है कि यह किसी जाति, सम्प्रदाय, धर्म विशेष का पर्व नहीं, बल्कि सारे विश्व के प्राणियों के पर्व हैं। अंतर इतना है कि विश्व के लोग प्राय: इससे दूर हैं। अन्य पर्वों, त्योहारों में खाने-पीने, घूमने, पहनने की प्रमुखता रहती है, लेकिन जैन धर्म का यह अनूठा पर्व है। जिसमें त्याग साधना प्रधान होती है। अध्यक्ष पाटनी ने कहा कि जैन धर्म का सम्मान आज त्याग के कारण ही हो रहा है। हमारे 24 तीर्थंकरोंं ने त्यागना ही सिखाया है, त्याग और दान का सही-सही प्रयोजन तो तभी सिद्ध होता है, जब हम जिस चीज का त्याग कर रहे हैं या दान कर रहे है, उसके प्रति हमारे मन में किसी प्रकार का मोह या मान-सम्मान पाने का लोभ न हो।
श्रीजी का किया गुणगानमदनगंज.किशनगढ़.
मुनिसुव्रतनाथ दिगंबर जैन पंचायत के तत्वावधान में रुपनगढ़ रोड स्थित मुनिसुव्रतनाथ मंदिर में पयुर्षण पर्व के आठवें दिन मंगलवार को उत्तम त्याग धर्म दिवस के दिन पर प्रात: श्रीजी के पंचामृत अभिषेक, शांतिधारा व पूजन किया गया।मंत्री सुभाष बडज़ात्या ने बताया कि सौधर्म इंद्र बनकर श्रीजी के पंचामृत अभिषेक, शांतिधारा एवं सायंकालीन महाआरती करने का सौभाग्य पारसमल, त्रिलोकचंद, चेतन प्रकाश पांड्या परिवार ऊंटड़ा वाले को प्राप्त हुआ। श्रावक भक्तों ने पंच परमेष्ठी पूजन, 20 तीर्थंकर पूजन, पंचमेरु पूजन, नवदेवता पूजन, नंदीश्वरदीप पूजन, सोलहकारण पूजन, दसलक्षण पूजन, उत्तम त्याग पूजन कर प्रभु का गुणगान किया गया। भक्तों ने दसलक्षण पर्व के दौरान निरंतर सामायिक, प्रतिक्रमण कर यथाशक्ति अनुसार व्रत एवंं उपवास किए जा रहे हैं। कार्यकारिणी सदस्य पदम गंगवाल ने बताया कि सायंकालीन मुनिसुव्रतनाथ भगवान, महावीर भगवान, पाŸवनाथ भगवान, आचार्य वर्धमान सागर, पद्मावती माता एवं क्षेत्रपाल बाबा की वीर संगीत मंडल की ओर से मधुर लहरियों पर नाचते गाते भक्ति भाव से संगीतमय आरती की गई। आरती के बाद पंचायत अध्यक्ष ने शास्त्र वाचन करते हुए अपने जीवन में त्याग का महत्व बताया। इसके बाद मंगलवार को उत्तम त्याग धर्म दिवस के दिन अखिल भारतीय पुलक जनचेतना मंच की ओर से देवशास्त्र गुरु को नमन म्यूजिकल हाउजी प्रतियोगिता की गई। कार्यक्रम में दिलीप कासलीवाल, राजेश पांड्या, प्रदीप बाकलीवाल, अंकित दोसी, संजय पांड्या, शैलेन्द्र बाकलीवाल, जयंत पाटनी, राकेश पाटनी, अनुराग वेद, सुरेश बागड़ा एवं अन्य श्रद्धालु शामिल रहे।
आज होगी धार्मिक प्रतियोगिताएंसांस्कृतिक मंत्री मुकेश वेद ने बताया कि पर्व के 9 वें दिन बुधवार को आचार्य धर्मासागर विद्यालय संस्था की ओर से 3 वर्ष से 10 वर्ष तक के बच्चों के लिए 1 मिनट प्रतियोगिता व 10 वर्ष से 18 वर्ष तक के बच्चों के लिए टैंगो ट्विस्टर प्रतियोगिता होगी।