5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किशनगढ़

Kishangarh – दिनभर फुहारों की बहार, नहीं हुए सूर्यदेव के दीदार

सर्द मौसम का होने लगा अहसास

Google source verification

मदनगंज-किशनगढ़.

कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश का क्रम सोमवार को भी बना रहा। बादल छाए रहने के कारण सूर्यदेवता ने दिनभर दर्शन नहीं दिए। सुबह से शाम तक बारिश के कारण मौसम में ठंडक हो गई और लोग सर्द मौसम का अहसास करने लगे। भादो में भी सावन सा महसूस हुआ।

सुबह से ही बादल छाए रहे और मौसम में ठंडक रही। सूर्य देवता भी बादलों की ओट में रहे और सुबह सवेरे दर्शन नहीं दिए।सुबह से ही दिनभर कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश होती रही। तो कभी कभी 10-15 मिनटों के अंतराल में फुहारों से भी मौसम खुशगवार नजर आया। लोगों को भी ठंडक का अहसास हुआ। मौसम में ठंडक होने से चाट एवं कचौरी-पकौडिय़ों की दुकानों पर भी खासी भीड़ रही। लगातार दो दिनों से हो रही बारिश के कारण भाद्रपद के इस महीने में सावन महीने का अहसास होने लगा। बारिश से बचाव के लिए स्कूली बच्चे एवं वाहन चालक के साथ ही अन्य पैदल राहगीर भी छतरियों, रेन कोट पहने दिखाई दिए। बदलते मौसम एवं मौसम में हुई ठंडक से आमजन को गर्मी और उमस से खासी राहत मिली।