मदनगंज-किशनगढ़. एनएच-8 स्थित रिलायंस पेट्रोल पम्प के समीप गश्त कर रहे परिवहन विभाग के उडऩ दस्ते को बेकाबू ट्रेलर ने टक्कर मार दी। ट्रेलर की टक्कर से उडऩ दस्ते की कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। इससे कार में सवार परिवहन विभाग के एक इंस्पेक्टर, चालक समेत तीन गार्ड घायल हो गए। घायलों को अजमेर के जेएलएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना में एक गार्ड और चालक के गंभीर चोटें आई हैं, जबकि इंस्पेक्टर को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। चालक समेत तीन गार्ड भर्ती हैं।
किशनगढ़ परिवहन कार्यालय के इंस्पेक्टर श्रीचंद ढाका, गार्ड नियाज खान, विक्रमसिंह, अजीतसिंह एवं चालक हरिनारायण आचार्य सरकारी कार में हाइवे गश्त पर निकले। एनएच-8 स्थित रिलांयस पेट्रोल पम्प के समीप दोपहर करीब 2.15 बजे सामने से तेज गति में आए बेकाबू ट्रेलर ने उनकी कार को टक्कर मार दी। कार में घायल वर्दीधारी कार्मिकों को देख चालक ट्रेलर छोड़कर भाग गया। दुर्घटना में कार में सवार परिवहन विभाग के इंस्पेक्टर श्रीचंद ढाका समेत गार्ड नियाज खान, विक्रम सिंह, अजीत सिंह एवं चालक हरिनारायण आचार्य घायल हो गए। इत्तला पाकर मौके पर पहुंचे परिवहन विभाग के कर्मचारियों एवं प्रत्यक्षदर्शियों ने उन्हें बमुश्किल क्षतिग्रस्त कार से बाहर निकाला और एम्बुलेंस की सहायता से सभी घायलों को अजमेर के जेएलएन चिकित्सालय पहुंचाया गया, यहां सभी को भर्ती कर लिया गया। दुर्घटना में गार्ड नियाज खान और चालक हरिनारायण के गंभीर चोटें आई हैं।दो की हालात गंभीर
हादसे में चालक अरांई निवासी हरिनारायण, नागौर के कसनव निवासी गार्ड नियाज, निरीक्षक लक्ष्मणगढ़ सीकर निवासी श्रीचंद व विज्ञान नगर अजमेर निवासी विक्रम को चोटें पहुंची। हरिनारायण व नियाज की हालत गंभीर बताई गई है।हाइवे पर ट्रेफिक बाधित