ममता ने बिजली बिल में छूट का भी किया ऐलान
सीएम ने पीएम पर साधा निशाना
कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को राज्य सरकार की ओर से पूजा समितियों को दी जाने वाली अनुदान राशि को 60 हजार से बढ़ाकर 70 हजार रुपए करने की घोषणा की। साथ ही पूजा पंडालों की ओर से बिजली बिल का दो तिहाई का भुगतान करने की भी घोषणा की। अनुदान की घोषणा करने से पहले मुख्यमंत्री ने मजाकिया लहजे में कहा कि इस बार राज्य का कोष खाली है। तो क्या इस बार पूजा कमेटियों को दिया जाने वाला अनुदान आधा कर दिया जाए। फिर उन्होंने कहा कि इस बार 70 हजार रुपए अनुदान दे रही हूं। हम पर संकट आएगा तो आप लोग हमारा साथ देंगे तो। बैठक में जिलों की पूजा कमेटियों के प्रतिनिधियों ने वर्चुअल हिस्सा लिया।
सीएम ने भाजपा शासित केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी सबको साथ लेकर चलने की बात करते हैं, लेकिन वे विपक्ष शासित राज्यों को निशाना बनाते हैं। ममता ने कहा कि उनकी पार्टी के सदस्यों को अच्छे काम किए जाने पर भी केंद्रीय एजेंसियों की ओर से बिना किसी कारण निशाना बनाया जा रहा है। ममता बनर्जी महानगर के नेताजी इनडोर स्टेडियम में कोलकाता और जिलों की पूजा कमेटियों के प्रतिनिधियों की बैठक में बोल रही थीं।
—
राज्य में लगभग 40 हजार सामुदायिक पूजा
राज्य भर में लगभग 40 हजार सामुदायिक पूजा आयोजित की जाती हैं, जिनमें से लगभग 3 हजार कोलकाता में आयोजित की जाती हैं। इनके अलावा आवास परिसरों और व्यक्तिगत घरों में भी दुर्गा पूजा होती है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि 2018 में, ब्रिटिश काउंसिल, आईआईटी खडग़पुर और यूके के क्वीन मैरी विश्वविद्यालय की ओर से किए गए एक अध्ययन में बंगाल में दुर्गा पूजा से जुड़ा कारोबार 32,377 करोड़ रुपए का आंका गया था। अब यह बढक़र 60 हजार करोड़ रुपए हो गया है। लोक कलाकारों सहित कई लोग को रोजगार मिलता है। इस साल बहुत सारे विदेशी पर्यटकों के बंगाल में आने की उम्मीद है।
—
हर विभाग होर्डिंग लगाकर करें अपना प्रचार
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य का प्रत्येक विभाग दुर्गा पूजा में होर्डिंग लगाएं और अपने-अपने विभाग के कामों का प्रचार करें। जैसे उद्योग विभाग होर्डिंग के जरिए प्रचार करे कि देवचा पचामी कोयला खनन योजना और राज्य में बन रहे आर्थिक कॉरिडोर से लोगों को क्या लाभ होगा। लोगों को पता चलना चाहिए कि हमारी सरकार क्या कर रही है। इससे पूजा पंडालों को कुछ पैसे भी मिलेंगे।
—-
खतरा टालने के लिए हो पूर्ण व्यवस्था
मुख्यमंत्री ने कहा कि दुर्गा पूजा के दौरान किसी तरह का खतरा नहीं हो, यह सुनिश्चित करने के लिए नियम के अनुसार बिजली कनेक्शन और अग्नि शमन सहित अन्य व्यवस्थाएं करनी होगी।
—
तलाशी अभियान चलाने को लेकर ईडी पर हमला
ममता ने नए सिरे से तलाशी अभियान चलाने को लेकर ईडी पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि ईडी और सीबीआइ चीटी काटने जैसी छोटी से छोटी घटना की जांच कर रही हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने स्कूलों में कथित रोजगार घोटाले की जांच के सिलसिले में कोलकाता और उसके आसपास कई स्थानों पर सोमवार को छापेमारी की थी। कथित भ्रष्टाचार के विभिन्न मामलों में उनकी पार्टी के कई सदस्य पहले ईडी या सीबीआई की हिरासत में हैं।