कोलकाता महानगर में होली की उमंग अभी से चरम पर है। यहां ढप, ढोलक, झांझ, घुघरू की खासी बिक्री हो रही है। दुकानदार सुखदेव साहा ने बताया कि कोरोना के कारण पिछले दो साल से बाजार मंदा था लेकिन इस बार अच्छी बिक्री है। उनका 140 साल पुराना पुश्तैनी कारोबार है। कोलकाता के अलावा मुर्शिदाबाद, आसनसोल से भी लोग ढप आदि की खरीदारी करने आ रहे हैं। ग्राहक अभिषेक शर्मा ने बताया कि चार ढप खरीदे हैं।