हरकत में सरकार, आपात बैठक में सफाई पर जोर
नियम नहीं मानने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई
कोलकाता. पश्चिम बंगाल में डेंगू का कहर बढ़ता जा रहा है। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में डेंगू के मामलों की संख्या रेकॉर्ड 38,000 के आंकड़े को पार कर गई है। सोमवार तक कुल आंकड़ा 38,181 था। लगभग हर दिन अलग-अलग जिलों से डेंगू से होने वाली मौतों की खबरें सामने आ रही हैं। हालांकि विभाग ने वास्तविक संख्या नहीं बताई है। विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि चिंताजनक बात यह है कि अब उत्तर बंगाल खासकर मालदह के कई इलाके तेजी से डेंगू की चपेट में आ रहे हैं। उत्तर और दक्षिण बंगाल में कई डेंगू हॉटस्पॉट क्षेत्र नामित किए गए हैं, जहां नियमित आधार पर विशेष निगरानी की जा रही है। राज्य के मुख्य सचिव एचके द्विवेदी ने राज्य सचिवालय नवान्न में आपात बैठक की। सूत्रों के अनुसार बैठक में उन्होंने सभी डेंगू हॉटस्पॉट को तुरंत साफ करने का निर्देश दिया। कोलकाता नगर निगम और अन्य नगरपालिकाओं के साथ ही ग्राम पंचायत को सरकार ने इस संबंध में विज्ञप्ति जारी की। सरकार ने डेंगू की रोकथाम के नियम पालन नहीं करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया। साथ ही स्वास्थ्य विभाग के सभी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई। मुख्य सचिव ने राज्य में केंद्र सरकार के कार्यालयों से कोलकाता मेट्रो रेल समेत निर्माणाधीन विभिन्न परियोजनाओं में पर्याप्त निवारक उपायों के साथ-साथ साफ-सफाई सुनिश्चित करने को कहा।
—
मामले बढऩे से ममता नाराज
राज्य सचिवालय के सूत्रों के अनुसार विदेश से लौटी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य में तेजी से बढ़ रहे डेंगू मामले पर काबू पाने पर नरमी पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने शीघ्र ही डेंगू पर काबू पाने के लिए सभी संभव कदम उठाने को कहा है। कोलकाता नगर निगम एक्शन आ गया है। निगम ने डेंगू के लार्वा का पता लगाने और नष्ट करने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है। डिप्टी मेयर अतिन घोष ने कहा कि जहां निगम के स्वास्थ्य कर्मियों के जाने में परेशानी हो रही है, वहां ड्रोन के जरिए रसायन का छिडक़ाव किया जा रहा। कोलकाता और राज्य का दक्षिणी हिस्सा डेंगू से सबसे अधिक प्रभावित है। राज्य में 13 से 20 सितंबर के बीच करीब 7,000 मामले दर्ज किए गए। दक्षिणी हिस्से के 15 जिलों में डेंगू का प्रकोप अधिक दिख रहा है। यहां अभी तक करीब 34,905 मामले पाए गए हैं। नेशनल सेंटर फॉर वेक्टर बोर्न डिजीज कंट्रोल के मुताबिक पिछले साल बंगाल में देश में सबसे ज्यादा डेंगू के मामले दर्ज किए गए थे जो 67271 थे और करीब 30 लोगों की मौत हुई थी।
—
दुर्गा पूजा छुट्टियां नहीं ले सकेंगे कर्मचारी
महानगर में मामलों में अचानक वृद्धि के बीच कोलकाता नगर निगम (केएमसी) ने स्थिति नियंत्रण में आने तक अपने स्वास्थ्य केंद्रों को सप्ताह में सात दिन के आधार पर संचालित करने का निर्णय लिया है।
निगम ने अगले दो महीनों के लिए अपने पूरे स्टाफ की छुट्टियां भी रद्द कर दी हैं। अक्टूबर में दुर्गा पूजा और नवंबर में दिवाली के दौरान कर्मचारी छुट्टियां नहीं ले सकेंगे।