20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोलकाता

कोलकाता: मालदह के बाजार में भीषण आग, 2 की मौत

- 12 दुकानें व गोदाम जलकर खाक - एक गोदाम में रखे हुए थे पटाखे

Google source verification

कोलकाता. मालदह जिले के इंग्लिशबाजार थाना क्षेत्र के एक बाजार में मंगलवार सुबह भीषण आग लगने से 2 लोगों की मौत हो गई जबकि दो अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गए। कलक्टर नितिन सिंघानिया ने बताया कि नेताजी नगरपालिका बाजार में कार्बाइड के गोदाम में आग लगी जो बाद में आसपास के गोदामों में फैल गई। स्थानीय कारोबारियों के अनुसार इनमें से एक गोदाम में पटाखे रखे हुए थे। भीषण अग्निकांड में पटाखा से भरे एक गोदाम समेत 12 दुकानें व गोदाम जलकर खाक हो गया। दमकल की 5 से ज्यादा गाडिय़ां मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया, जांच जारी है। मृतकों की पहचान ठेला चलाने वाले गणेश ऋषि (40) और मंगलु मंडल (45) के तौर पर हुई। दो अन्य का अस्पताल में इलाज जारी है और उनकी हालत स्थिर है।

कार्बाइड में विस्फोट के साथ लगी आग

मालदह मर्चेंट चेंबर आफ कामर्स के उपाध्यक्ष कमलेश बिहानी के अनुसार ऐसी आशंका जताई जा रही है कि आम को पकाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाला कार्बाइड जमीन पर गिर गया जिससे विस्फोट के साथ आग लग गई। आग को फैलने से रोकने के लिए मालदह के एक हिस्से में बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई, बाद में बहाल कर दी गई। मौके पर पुलिस बल की भारी तैनात की गई है।

8 दिन में 17 ने गंवाई जान

राज्य में पिछले 8 दिन में विभिन्न हिस्सों में पटाखे रखने वाले स्थानों पर लगी आग की चपेट में आने से में कम से कम 17 लोगों की जान गई है। पहले पूर्व मिदनापुर जिले के एगरा में अवैध पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट में 12 लोगों की मौत हो गई। फिर दक्षिण 24 परगना जिले के महेशतला में पटाखों के एक अवैध गोदाम में इसी तरह का विस्फोट हुआ था, जिसमें एक नाबालिग लड़की समेत तीन लोगों की मौत हो गई। अब मालदह में दो लोगों की मौत हो गई।