तस्कर इस सोने को बांग्लादेश से भारत में लाने की कोशिश कर रहा था। तलाशी के दौरान ये सोने के बिस्कुट काली टेप से लपेटे हुए एक पैकेट में मिले। जवानों ने सोने को जब्त कर लिया और सीमा चौकी लेकर आए। जब्त किए गए सोने को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए कस्टम कार्यालय टेंटुलिया को सौंप दिया गया है।
आसपास में पूछताछ के दौरान भागने वाले तस्कर की पहचान अजीजुल फकीर पिता नूर इस्लाम फकीर गांव तराली जिला उत्तर 24 परगना के रूप में हुई है।
लोगो को भी तस्करी के बारे में जागरूक किया जा रहा
बीएसएफ दक्षिण बंगाल के पीआरओ के आर्य ने बताया कि तस्करों की नापाक हरकतों पर बीएसएफ ने शिकंजा कस लिया है। इसके अलावा सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को भी इस बारे में जागरूक किया जा रहा है कि अगर उन्हें तस्करी से सम्बंधित कोई भी सूचना मिलती है तो वे बीएसएफ की साथी हेल्प लाइन न. 14419 पर इसकी सूचना दे सकते हैं। साथ ही दक्षिण बंगाल सीमांत ने एक अन्य न. 9903472227 भी जारी किया है जिस पर सोने की तस्करी से संबंधित व्हाप्ट्स संदेश या वाइस संदेश भी भेज सकते हैं।