20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोलकाता

एक बार फिर तस्करों पर बीएसएफ भारी , सीमा पर 46 लाख रूपये के 06 सोने के बिस्कुट किए जब्त

कोलकाता | बीएसएफ के जवानो ने फिर एक बार अपनी सतर्कता से तस्करों की कोशिश को नाकामयाब किया है। बीएसएफ की यह कार्रवाई दक्षिण बंगाल सीमांत के अंतर्गत सीमा चौकी तराली 112वीं वाहिनी के सतर्क जवानों ने की और तस्करों से 46 लाख रूपये के कुल छह सोने के बिस्कुट जब्त किये जिनका वजन 745 ग्राम है।

Google source verification

तस्कर इस सोने को बांग्लादेश से भारत में लाने की कोशिश कर रहा था। तलाशी के दौरान ये सोने के बिस्कुट काली टेप से लपेटे हुए एक पैकेट में मिले। जवानों ने सोने को जब्त कर लिया और सीमा चौकी लेकर आए। जब्त किए गए सोने को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए कस्टम कार्यालय टेंटुलिया को सौंप दिया गया है।

आसपास में पूछताछ के दौरान भागने वाले तस्कर की पहचान अजीजुल फकीर पिता नूर इस्लाम फकीर गांव तराली जिला उत्तर 24 परगना के रूप में हुई है।

 

लोगो को भी तस्करी के बारे में जागरूक किया जा रहा

बीएसएफ दक्षिण बंगाल के पीआरओ के आर्य ने बताया कि तस्करों की नापाक हरकतों पर बीएसएफ ने शिकंजा कस लिया है। इसके अलावा सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को भी इस बारे में जागरूक किया जा रहा है कि अगर उन्हें तस्करी से सम्बंधित कोई भी सूचना मिलती है तो वे बीएसएफ की साथी हेल्प लाइन न. 14419 पर इसकी सूचना दे सकते हैं। साथ ही दक्षिण बंगाल सीमांत ने एक अन्य न. 9903472227 भी जारी किया है जिस पर सोने की तस्करी से संबंधित व्हाप्ट्स संदेश या वाइस संदेश भी भेज सकते हैं।